हैनीमेन चैराहे की री-माॅडलिंग कराएगा एलडीए
लखनऊ : गोमती नगर के हैनीमेन चौराहे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को जल्द ही छुटकारा मिलेगा। इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण चौराहे की री-माॅडलिंग कराएगा।
इसके तहत सेंटंल व ट्रैफिक आइलैंड के साथ ही फुटपाथ व मीडियन को सुधारा जाएगा और लैण्ड स्केपिंग एवं हाॅर्टीकल्चर के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। शनिवार को उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण अनुभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ
ही समस्त कार्यों को समयबद्ध तरीको से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
टिप्पणियाँ