बिजनौर : कॉलेज में हिजाब पहनकर आईं छात्राओं को प्रिसिंपल ने बाहर निकाला, डीआईओएस ने जांच बैठाई
बिजनौर: उत्तर
प्रदेश के
बिजनौर जिले
की
कोतवाली देहात
थाना
क्षेत्र से
एक
चौका
देने
वाला
मामला
सामने
आया
है।
गांव
में
स्थित
कॉलेज
के
प्रिंसिपल ने
कुछ
छात्राओं को
हिजाब
पहनकर
आने
पर
बाहर
निकाल
दिया।
इतना
ही
नहीं
प्रिंसिपल ने
तुगलकी फरमान
सुनाते हुए
कहा
कि
हिजाब
उतार
कर
ही
कॉलेज
में
आना
है।
कॉलेज
से
निकाले जाने
के
बाद
हिजाब
पहनी
स्कूली छात्रों का
वीडियो सोशल
मीडिया पर
जमकर
वायरल
हो
रहा
है।
मामला
बिजनौर जिले
के
थाना
कोतवाली देहात
के
अंतर्गत पड़ने
वाले
ग्राम
महुआ
का
बताया
जा
रहा
है।
इस
गांव
में
जनता
इंटर
कॉलेज
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
कुछ
छात्राएं हिजाब
पहनकर
कॉलेज
में
कल
गई
थी।
कॉलेज
के
प्रिंसिपल ने
हिजाब
पहनने
का
विरोध
करते
हुए
इन
छात्राओं को
स्कूल
से
बाहर
निकाल
दिया।
प्रिंसिपल ने
कॉलेज
में
प्रार्थना के
बाद
इन
छात्रों को
दो
टूक
कहा
कि
हिजाब
पहनकर
कॉलेज
में
प्रवेश नहीं
करने
दिया
जाएगा। प्रिंसिपल के
कॉलेज
से
बाहर
निकालने के
बाद
जब
छात्राएं कॉलेज
से
बाहर
आई
तो
वहां
पर
मौजूद
किसी
व्यक्ति ने
इन
छात्राओं की
वीडियो बना
लिया
और
सोशल
मीडिया पर
वायरल
कर
दिया।
छात्राओं का
कहना
है
कि
प्रिंसिपल ने
अभिभावकों को
स्कूल
बुलाया गया
था।
डीआईओएस बिजनौर कर रहे जांच
वीडियो वायरल होने के बाद मंलवार को आनन-फानन में विभाग के अधिकारी जयकरण यादव स्कूल में जांच करने के लिए पहुंचे। वहीं घटना को लेकर प्रिंसिपल शिवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किसी धर्म विशेष को लेकर उन्होंने छात्रों को स्कूल से जाने के लिए नहीं कहा था। प्रिंसिपल का छात्राओं से कहना था कि सभी अन्य छात्रों की तरह वह स्कूल में ड्रेस पहन कर आए। फिर उनके अभिभावक ने जब हिजाब पहनकर स्कूल आने की बात कही तो मेरे द्वारा बिना किसी विरोध के उन्हें अनुमति दे दी गई। फिलहाल मामले में डीआईओएस बिजनौर के स्तर से इस मामले की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ