अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने ईडी कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन
लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ईडी कार्यालयों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा प्रयागराज में ईडी दफ्तरों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेेस मुख्यालय से अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ईडी कार्यालय के घेराव करने के लिए निकले कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा बैरिकेड लगाकर रोंकने का प्रयास किया गया परन्तु आक्रोशित कांग्रेसजनों ने राहुल गांधी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए बैरिकेड को तोड़कर ईडी कार्यालय की ओर कूच किया।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि सरकार जब तक जेपीसी का गठन नहीं करती तब तक है हम आंदोलन जारी रखेंगे।हम कांग्रेस पार्टी तथा जननायक श्री राहुल गांधी जी के सिपाही हैं और हम न सहते हैं न डरते हैं, हम पूरी ताकत के साथ भाजपा की इस तानाशाह सरकार के साथ पूरी मजबूती के साथ लड़े हैं और न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे।
टिप्पणियाँ