अयोध्या में दिखा गजब नज़ारा जब एसओ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी कुर्सी पर बंदर को बैठा कर दी सलामी
अयोध्या : एसओ की आस्था का अजब नज़ारा राम नगरी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देखने को मिला जब , थाना राम जन्म भूमि के प्रभारी ने अपनी कुर्सी पर बंदर को बैठा कर दी सलामी। देश आज मना रहा है 78वां स्वतंत्रता दिवस और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दे रहा है पर थाना राम जन्म भूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बंदर को दी सलामी। अब देखना यह है कि एसओ साहब के इस कृत्य पर आला अधिकारी कोई एक्शन लेते है ? या आस्था का मामला मान कर नज़रअंदाज़ कर देते है।
टिप्पणियाँ