पहले सतर्क हो जाता प्रशासन तो नहीं होती इतनी मौत: अनिल यादव

 


आज़मगढ़/लखनऊ, 18 अगस्त 2024। आज़मगढ़ के मिर्ज़ापुर ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सीधा सुल्तानपुर गाँव में पिछले 10 दिन के भीतर गलाघोटू बीमारी से पाँच मासूम बच्चों की मौत हो गई। 
 
सीधा सुल्तानपुर गाँव में 2 अगस्त 2024 को कैश नामक व्यक्ति के 6 वर्षीय पुत्र आतिफ़ की गलाघोटू बीमारी से मौत हुई। 6 अगस्त को कश्मीरा पुत्री श्री रोजन की मौत इलाज के अभाव में हो गई। उसके बाद तीन मौतें मोहम्मद (3 वर्ष) पुत्र सुहेल, अलीराज (5 वर्ष) पुत्र मिनहाज़, सजमा(3 वर्ष) पुत्री मीरु की मौत गलाघोटू बीमारी से हो गई। 

आज कांग्रेस पार्टी के नेता और कई समाजसेवी सीधा सुल्तानपुर गाँव पहुँचे। सीधा सुल्तानपुर पहुँचे कांग्रेस महासचिव अनिल यादव ने कहा कि यदि प्रशासन सही समय पर सतर्क हो जाता तो इतने बच्चों की मौत नहीं होती। 

उन्होंने जारी प्रेस नोट में कहा कि गलाघोटू से पहली मौत 2 अगस्त को हुई थी लेकिन स्थानीय प्रशासन सो रहा था। इतनी बड़ी घटना होने के बाद ज़िलाधिकारी मौक़े पर नहीं आये। 

अनिल यादव ने कहा कि सीधा सुल्तानपुर में नट बस्ती में मूल भूत सुविधा तक नहीं है। नालियाँ गंदगी से भरी हैं। शौचालय तक की दिक़्क़त है। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही हो और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाये। 


प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अनिल यादव, जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस नदीम ख़ान, समाजसेवी तारिक शफ़ीक़, विकास यादव, अंकित यादव, अरविंद यादव, शैलेंद्र प्रधान समेत कई लोग शामिल थे।

टिप्पणियाँ