इंदिरानगर मे बने शेखर अस्पताल की 3 ईमारते गिराई जाएंगी
लखनऊ : इंदिरानगर मे बने शेखर अस्पताल की 3 ईमारते गिराई जाएंगी। अवैध रूप से बनी
3 मंज़िल क़ो गिराएगा आवास विकास परिषद। इंदिरानगर के बी ब्लाक मे बने शेखर
अस्पताल के बाहर आवास विकास ने नोटिस चस्पा किया, ध्वस्तिकरण की कार्यवाई
20 से 27 अगस्त तक प्रस्तावित हैं। हाईकोर्ट ने अस्पताल मे चल रही इकाइयो
क़ो स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं। अस्पताल मे मौजूद मरीजो क़ो शिफ्ट
करते हुए इस अवधि मे ओपीडी क़ो बंद करने के लिए कहा गया हैं।
6 मंज़िला बने शेखर अस्पताल का 3 मंज़िला ही नक्शा पास था बाकी 3 मंज़िला अवैध हैं
इस मामले मे 2012 से मुकदमा चल रहा हैं जिसका स्टे अब खारिज हो गया हैं। कुल 1795.25 वर्ग मीटर क्षेत्र क़ो तोड़ा जाना हैं जिसके लिए टीम अवैध निर्माण गिराने पहुंचे, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद ओपीडी बंद नहीं की गई और मरीजों को भी सिफ्ट नहीं किया गया। हॉस्पिटल के वर्चस्त के आगे आवास विकास फेल नजर आ रही है, यही कारण है कि आवास विकास की टीम को वापस जाना पड़ा , अब देखने वाली बात है कि 20 अगस्त से 27 अगस्त के बीच में कार्यवाही कर पाएगी या नहीं बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है।
टिप्पणियाँ