मायावती का भारत बंद का बड़ा ऐलान , 21 अगस्त को रहेगा भारत बंद

 


लखनऊ : आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बसपा प्रमुख ने मायावती  भारत बंद का एलान किया है।  सतीश चंद्र मिश्रा  ने एक्स पर लिखा ने लिखा बहन जी के दिशानिर्देश अनुसार बीएसपी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से अपील है कि बीएसपी के नीला झंडा और हाथी निशान के तहत 21 अगस्त 2024 को होने वाले भारत बन्द में शामिल हो और जनता को खास कर दलित, शोषित , वंचित, अल्पसन्यक एवं न्याय पसंद लोगो तक  उप वर्गीकरण के बारे में जागरूक करे।

 आकाश आनंद ने लिखा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एससी एसटी समाज में काफी गुस्सा है फैसले के विरोध में हमारे समाज में 21 अगस्त को भारत बैंड का आवाहन किया है

टिप्पणियाँ