भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ का 14वां दीक्षांत समारोह संपन्न
लखनऊ: 21 अगस्त, 2024 उत्तर
प्रदेश की राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन
पटेल की अध्यक्षता में आज भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ का 14वां
दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। समारोह में कुल 159 उपाधियों का वितरण किया
गया। इनमें से स्नातक के 83 परास्नातक के 74 व पी.एच.डी. के दो
विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। समारोह में कुल 22 विद्यार्थियों को
29 स्वर्ण, 10 रजत और 08 कांस्य सहित 47 पदकों का वितरण कुलाधिपति जी
द्वारा किया गया। दीक्षांत समारोह में 31 छात्रों और 16 छात्राओं को पदक
प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल जी द्वारा बटन दबाकर
उपाधियों को डिजिलॉकर में अपलोड किया गया।
टिप्पणियाँ