लखनऊ : आई0टी0 व लोकबन्धु चैराहे की होगी री-माडलिंग

 


लखनऊ  : आई0टी0 चैराहे पर यातायात में अवरोध बने ट्रैफिक सिग्नल वविद्युत पोल को किया जाएगा शिफ्ट, सड़कों का कराया जाएगा चैड़ीकरण- इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के अनुसार किये जाएंगे सड़क सुरक्षा के उपाय, जी-20 रोड पर मार्किंग साइनेज के साथ रिफ्लेक्टर्स लगाये जाएंगे शहर के व्यस्तम चैराहों में शुमार आई0टी0 चैराहा आशियाना स्थित लोकबन्धु चैराहे की री-माॅडलिंग करायी जाएगी।

इसके अलावा गोमती नगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्थित जी-20 रोड का सेफ्टी आडिट कराकर सुरक्षा के उपाय किये जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मुख्य मार्गों चैराहों के सम्बंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिये हैं।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आई0टी0 लोकबन्धु चैराहे पर ट्रैफिक का काफी लोड रहता है। खासतौर पर पीक आॅवर्स में यह समस्या बढ़ जाती है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसे ध्यान में रखते हुए इन दोनों चैराहों का सर्वे कराया गया है, जिसके आधार पर अब इनकी री-माॅडलिंग करायी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सुगम यातायात के लिए आई0टी0 चैराहे पर कई परिवर्तन किये जाएंगे। इसके अंतर्गत विवेकानंद अस्पताल से आई0टी0 की ओर आने वाली सड़क, जोकि वर्तमान में लगभग 6-6 मीटर चैड़ी है। उसकी चैड़ाई को बढ़ाकर 7.5-7.5 मीटर तक करते हुए रोड को आई0आर0सी0 (इंडियन रोड कांग्रेस) के मानकों के अनुरूप डबल लेन बनाया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय से बायें मुड़कर डालीगंज की तरफ जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल विद्युत पोल लगा है, जिससे वाहनों के आवागमन में अवरोध उत्पन्न होता है। लिहाजा ट्रैफिक सिग्नल बिजली के खम्भे को सड़क से हटाकर किनारे शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही सेन्ट्रल आईलैण्ड में सुधार करते हुए रोटरी के आकार में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

टिप्पणियाँ