खुर्रमनगर में रिंग रोड पर अवैध रूप से बने एस0के0 पैलेस को एलडीए ने किया सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने की कार्यवाही। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 की टीम ने खुर्रमनगर क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान रिंग रोड पर अवैध रूप से निर्मित किये गये एक गेस्ट हाउस/बैन्क्वेट हाॅल को सील किया गया।
एलडीए के संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि मोहम्मद खलीक पुत्र स्वर्गीय नजीर अहमद व अन्य द्वारा रिंग रोड पर खुर्रमनगर चैराह े के पास भूमि खसरा संख्या-95 पर लगभग 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से बहुमंजिला भवन का निर्माण कराकर एस0के0 पैलेस नाम से गेस्ट हाउस संचालित किया जा रहा था। प्राधिकरण से
मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये गये उक्त निर्माण कार्य के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गए थे।
जिसे शनिवार को प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सि ंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी, सरोज कुमार, भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस
बल के सहयोग से सील कर दिया गया।
टिप्पणियाँ