राज्यपाल की अध्यक्षता में डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ का 22वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न
लखनऊः 13 अगस्त, 2024 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ का 22वाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में कुल 47,269 उपाधियों का वितरण किया गया। समारोह में कुल 91 पदक वितरित किये गये, जिसमें 37 स्वर्ण पदक, 27 रजत पदक व 25 कांस्य पदकों का वितरण कुलाधिपति जी द्वारा किया गया। 34 छात्रों ने एवं 57 छात्राओं ने पदक प्राप्त किये। शोध के लिए 46 शोधार्थी विद्यार्थियों ने उपाधि प्राप्त की। कार्यक्रम में 06 स्टार्ट अप अवार्ड भी वितरित किया गया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल जी द्वारा बटन दबाकर 47,269 उपाधियों को डिजिलॉकर में अपलोड किया गया। राज्यपाल जी ने उपाधि/पदक प्राप्त कर्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीक्षांत समारोह की शुभकामनाएं दी।
समारोह में राज्यपाल जी ने डॉ0 अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए उपाधि एवं पदक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों को भविष्य का निर्माता एवं देश का कर्णधार बताया। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अर्जित ज्ञान से दुनिया में स्वयं को सिद्ध करें तथा अपने बुद्धिमत्ता, विचार और नेतृत्व से विकास की नई गाथाएं लिखें। राज्यपाल जी ने मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का राष्ट्र की युवा शक्ति पर भरोसा बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है, अतः वर्ष 2047 तक विकसित भारत अभियान का सपना साकार करने में युवा अपनी भागीदारी का निर्वाह करें। उन्होंने इस वर्ष प्रस्तुत बजट में कौशल विकास, रोजगार, नवाचार और स्टार्टअप्स के लिए विशेष प्रावधान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे भारत को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
टिप्पणियाँ