मोदी की आलोचना करने पर निलम्बित भाजपा नेता उसमान गनी को जैल भेजा।
।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
बीकानेर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष उसमान गनी को
प्रधानमंत्री द्वारा राजस्थान मे मंगलसूत्र व ज्यादा बच्चे पैदा करने
सम्बंधित दिये भाषण के मोदी की आलोचना करने पर पहले छ साल के लिये पार्टी
की सदस्यता के लिये निलम्बित किया गया। फिर अगले दिन पुलिस ने 151 मे
गिरफ्तार करके जैल भेज दिया गया।
उसमान गनी पर पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर 151 मे
गिरफ्तार करके सम्बंधित मजिस्ट्रेट के पैश किया जहां जमानत नही मिलने पर
उन्हें जैल भेज दिया गया।
गनी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र
मोदी की अकेले की पार्टी नहीं है। गनी ने कहा, राजस्थान में भाजपा तीन-चार
सीट हार रही है। गनी ने यहां तक कहा कि भले ही मोदी प्रधानमंत्री हैं और
पार्टी का सबसे बड़ा फेस है मुझे उनका स्टेटमेंट अच्छा नहीं लगा। मोदी को
वाहियात बात नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस ने गनी के इस बयान को सोशल मीडिया
पर वायरल कर दिया। इसके बाद पार्टी हरकत में आई और अनुशासन समिति ने गनी को
पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।
कुल मिलाकर यह है कि सालो से भाजपा के लिये काम करने वाले
भाजपा के अल्पसंख्यक नेता उसमान गनी को एक टीवी चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया
देने पर पहले उन्हें पार्टी से बाहर किया। फिर 151 मे गिरफ्तार करके जैल
भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ