जयपुर: राजस्थान के अब इस विभाग में भी जींस- टीशर्ट बैन...पहनकर आए तो होगी कार्रवाई, आदेश जारी

   


   ।अशफाक कायमखानी।

जयपुर।
राजस्थान में भजनलाल सरकार लगातार एक के बाद एक फैसले ले रही है। प्रदेश सरकार ने बिजली कंपनियों के बाद अब परिवहन विभाग में जींस-टीशर्ट को लेकर अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। विभाग ने परिवहन मुख्यालय सहित प्रदेश के सभी परिवहन कार्यालयों में कार्मिकों के जींस-टीशर्ट पहनकर आने पर रोक लगा दी है। इस संबंध में विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है।

परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया कि पुरुष कार्मिक पेंट-शर्ट में आएंगे और महिला कार्मिक साड़ी सूट पहनकर आ सकेंगी। बीते दिनों मुख्य सचिव ने कार्मिकों के जींस-टीशर्ट पहनने पर आपत्ति जताई थी

टिप्पणियाँ