राजस्थान मे पहले के मुकाबले दुसरा राऊंड भाजपा के लिये बेहतर माना जा रहा है।

 


      पहले राऊंड की अधीकांश सीटो पर इण्डिया गठबंधन काफी आगे नजर आया।
             ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
             राजस्थान मे पहले राउंड की बारह व दुसरे राउंड की तेराह सीटो पर हुये मतदान के बाद सभी पच्चीस सीटो पर राजनीति पर नजर रखने वाले अपने अपने हिसाब से मतदान प्रतिशत व बिरादरियों के झुकाव एवं शहरी-ग्रामीण मतदाताओं के मतदान मे अंतर को सामने रखकर आंकलन करने लगे है। जिसके अनुसार पहला राउंड इण्डिया गठबंधन के लिये अच्छा व दुसरे राउंड मे अच्छा करती नजर आई। यानि इण्डिया गठबंधन व भाजपा दोनो मे बराबर का मुकाबला नजर आ रहा है।
         
 इण्डिया गठबंधन के पक्ष मे राजस्थान की जाट बिरादरी के साथ यादव-गुर्जर-एससीएसटी व मुस्लिम बिरादरी का मजबूत गठजोड़ अच्छे प्रतिशत मे मतदान करता नजर आया। जबकि भाजपा के कोर वोटर्स राजपूत मे भाजपा नेता पूरषोतम रुपाला को लेकर जारी नाराजगी बाडमेर को छोड़कर बाकी सभी जगह नजर आने से बाडमेर व जोधपुर को छोड़कर सभी जगह कम मतदान प्रतिशत मे नजर आया। भाजपा का अन्य कोर वोटर्स स्वर्ण व मूल ओबीसी का मतदाता उदासीन होने के चलते बूथ तक  2014-2019 के मुकाबले कम पहुंचा। इण्डिया गठबंधन को माकपा-भाकपा- आप-बाप व रालोपा से गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फायदा काफी हुवा। सीकर की सीट पर माकपा के कामरेड अमरा राम, नागौर से रालोपा उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल व बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से बाप उम्मीदवार राजकुमार रोत भाजपा उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे है।
        
राजस्थान की गंगानगर, चूरु, झूंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, करोली -धोलपुर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर- बाडमेर सीट पर इण्डिया गठबंधन इक्कीस नजर आ रहा है। बीकानेर, जयपुर शहर, अजमेर, उदयपुर, बारा-झालावाड़, राजसमंद, पाली व भीलवाड़ा मे भाजपा इक्कीस नजर आ रही है। जोधपुर, जालोर-सिरोही, चित्तौड़गढ़, कोटा, बांसवाड़ा मे मुकाबला कड़ा बताया जा रहा हैः जहां मामूली अंतर से कुछ भी हो सकता है।
                   
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान की सभी पच्चीस सीटो पर मतदान हो चुका है। पहले राउंड के मुकाबले दुसरे राउंड मे मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। बांसवाड़ा, बाडमेर सीट पर मत प्रतिशत अन्य सीटो के मुकाबले काफी अच्छा माना जा रहा है। इण्डिया गठबंधन के पक्ष मे खड़ी बिरादरी मे जाट-गुर्जर-यादव-एससीएसटी व मुस्लिम मतो का जौश के साथ मतदान करना काफी फायदेमंद माना जा रहा है। 2019 के मुकाबले भाजपा राजस्थान मे 12-से 13 सीट आसानी से खोती नजर आ रही है।

टिप्पणियाँ