भाजपा फिर आ गयी तो महंगाई के कारण लोग कुंवारे रहने को मजबूर हो जाएंगे- शाहनवाज़ आलम

 





लखनऊ, 19 अप्रैल 2024. भाजपा नेता साक्षी महाराज और दिनेश लाल यादव निरहुआ के विवादित बयानों पर अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि मोदी सरकार में इतनी बेरोजगारी और महंगाई बढ़ गयी है कि अब लोग परिवार नहीं चला सकते. इसीलिए भाजपा नेता अब मोदी और योगी का उदाहरण देकर लोगों को परिवार नहीं बसाने की नसीहत दे रहे हैं. 

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जनसंघ के ज़माने में आरएसएस के लोग आबादी बढ़ाने के लिए नारा लगाते थे 'जिनके बच्चे हों दस बीस - उनकी मदद करें जगदीस'. लेकिन अब भाजपा ने नारा ही पलट दिया है. इसलिए भाजपा को पहले अपने पुराने नारे के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि भाजपा को लगता है कि लोग अगर शादी करेंगे और बच्चे पैदा करेंगे तो महंगाई और बेरोजगारी के कारण लोग मोदी और योगी की सरकार के खिलाफ़ विद्रोह कर देंगे. इसीलिए भाजपा अब मोदी जी और योगी जी को आगे करके लोगों से शादी और बच्चे नहीं करने का सुझाव दे रहे हैं. जनता समझ रही है कि अगर एक बार और भाजपा सत्ता में आ गयी तो बेरोजगारी और महंगाई इतनी बढ़ जायेगी की लोगों को कुंवारे रहना पड़ेगा. इसीलिए इस चुनाव में जनता भाजपा का सफाया करने जा रही है.

टिप्पणियाँ