सीकर भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी के साथ बदतमीजी करने से बवाल।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
विधानसभा चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ काम करने को
लेकर प्रदेश संगठन तक पहुंचीं शिकायत के बाद पूर्व जिला मंत्री भगवान सिंह
घाणा सहित कुछ नेताओं को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने को
लेकर निष्कासित नेता ने जिलाध्यक्ष पवन मोदी के साथ बदतमीजी करने के बाद
भाजपा मे उभाल आया हुवा है।
पवन मोदी
के साथ कल हुई बदतमीजी को लेकर सर्व समाज व भाजपा नेताओं की जाट बाजार मे
एक सभा हुई जिसमे घटना को गम्भीर बताते हुये बदतमीजी करने वाले लोगो पर
सख्त कार्यवाही करने की बाते कही गई। इस सम्बंध मे जिला पुलिस अधीक्षक को
ज्ञापन भी दिया गया है।
जिले की
लक्ष्मनगढ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी द्वारा चुनाव मे संगठन के कुछ
पदाधिकारियों द्वारा विरोधी काम करने की नामजद शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की
गई थी। जिसके बाद नेताओं का निष्कासन हुवा। निष्कासन को लेकर निष्कासित
कार्यकर्ता उद्देलित थे। कल उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सीकर से आगे गुजरने
के समय बाईपास पर जिले के नेता व कार्यकर्ता उनके स्वागत करने पहुंचे थे।
उसी समय पवन मोदी व निष्कासित नेताओं के मध्य निष्कासन को लेकर तू तड़ाके मे
बात होने लगी। हाथपाई होते होते बची। निष्कासित नेताओं को एक भाजपा नेता
का वरदहस्त होना बताते है। कल की घटना को लेकर प्रदेश नेतृत्व व राष्ट्रीय
प्रभारी को अवगत करवाया गया बताते।
टिप्पणियाँ