लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस के दिग्गज नेता मैदान मे उतारे जायेंगे।

 


                  ।अशफाक कायमखानी।
जयपुर।
                  विधानसभा चुनाव का विष्लेषण करने पर प्रदेश की कुल पच्चीस सीटो मे से ग्यारह सीटो पर कांग्रेस उम्मीदवार कै जीतने की स्थिति बनने को सामने रखकर कांग्रेस पार्टी अपने सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव मे उतार कर नया खेला कर सकती है।
          कल दिल्ली मे वर्किंग कमेटी की बैठक मे पांच राज्यों के चुनाव परिणाम व आगे की रणनीति के अलावा नागपुर मे आयोजित होने वाली रैली पर चर्चा हुई बताते। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव मे इण्डिया गठबंधन के घटको से सीट बंटवारे के लिये मुकुल वासनिक के संयोजन मे पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर चुकी है। जिनमे से दो सदस्य अशोक गहलोत व मोहन प्रकाश राजस्थान से ताल्लुक रखते है।
                 कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश चोधरी बाडमेर से, अशोक गहलोत जोधपुर से, सचिन पायलट दौसा या फिर अजमेर से,पूर्व डीजीपी हरीश मीणा टोंक-सवाईमाधोपुर से, गोविंद डोटासरा सीकर से, शांति धारीवाल कोटा से, प्रमोद भाया को बांरा-झालावाड़ से,भरतपुर से राजपरिवार केकिसी सदस्य को, मुरारी मीणा को दोसा से, विजेंद्र ओला को झूंझुनू से, भंवर जितेंद्र या किसी दमदार यादव नेता को अलवर से, परशराम मोरदिया या गोविंद मेघवाल को बीकानेर से लोकसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है। इनके अलावा समझोता होने पर नागौर रालोपा व बांसवाड़ा-डूंगरपुर आदिवासी पार्टी के एवं एक सीट माकपा के लिये छोड़ी जा सकती है। उस स्थिति मे माकपा कोशिश करेगी कि उन्हें कामरेड अमरा राम के लिये सीकर या फिर चूरु सीट मिले। भाजपा के पच्चीस लोकसभा सांसदों मे से तीन के विधानसभा चुनाव हारने व तीन के जीतने के बाद लगता है कि एक दर्जन से अधिक उम्मीदवार नये आ सकते है।
              कुल मिलाकर यह है कि वर्तमान मे सभी पच्चीस सीटो पर भाजपा के सांसद है। राममंदिर उद्घाटन व राज्य सरकार बनने से भाजपा फिर से 2019 की तरह अपनी मजबूत स्थिति मानकर चल रही है। जबकि कांग्रेस अपने दिग्गजों को चुनाव मे उतार कर सीटे झटकने की कोशिश करेगी।

टिप्पणियाँ