राजनीतिक दलो की हठधर्मिता के चलते सीकर की राजनीति मे चैंज नजर आने लगा।
मुस्लिम समुदाय को बदलती राजनीति को समझ कर सबक लेना होगा
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
राजनीति किसी विचारों के बंधन मे बंधने की प्रथा तबतक
कायम रहती है जबतक राजनीति हित मे चलती है। ज्यो ही राजनीतिक दल अपनी
हठधर्मिता पर चल पड़ते है तब अधीकांश राजनितिज्ञ पाला बदल कर अपने आपको
सलामत रखने के लिये झट से पाला बदल लेते है। समय की नजाकत को पहचान करते
हुये पाला बदलने वाले अधीकांश नेता कामयाब होते नजर आते है।
कल शाम तक सीकर के खण्डेला से कांग्रेस की टिकट मांगने
वाले सुभाष मील को जब टिकट नही मिला तो वो झट से पाला बदलकर आज भाजपा मे
शामिल हो गये। उन्हें भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाने की पूरी सम्भावना है।
इसी तरह फतेहपुर से भाजपा ने स्थानीय कार्यकर्ता की बजाय उपर से श्रवण को
उम्मीदवार बनाया तो स्थानीय दिग्गज भाजपा नेता मधुसुदन भिण्डा ने चुनावी
मैदान मे ताल ठोक कर अपने वर्चस्व को बचाने की चेष्टा की है। इसी तरह सीकर
से भाजपा की टिकट होने पर भाजपा नेता ताराचन्द धायल के भी मैदान मे ताल
ठोकने की सम्भावना जताई जा रही है। इसके साथ ही वाहिद चोहान के अगले कदम पर
सबकी नजर टिकी है। इसी हफ्ते मधुसुदन भिण्डा व सुभाष मील की तरह कुछ ओर
नेता नजर आ सकते है। सुभाष मील 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस
उम्मीदवार रहे है। जबकि भिण्डा के पिता बनवारी लाल भाजपा के 1993 मे विधायक
व स्वयं मधुसुदन भाजपा की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने के अलावा नगरपालिका
चेयरमैन रहे है।
टिप्पणियाँ