दीपावली के त्यौहार पर मिलावट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें : जिला कलेक्टर स्वामी
।अशफाक कायमखानी।
सीकर
3 नवम्बर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर, जिला रसद अधिकारी सीकर को निर्देश
दिये कि दीपावली के त्यौहार पर मिठाई विक्रेताओं एवं अन्य व्यवसायियों
द्वारा बडी मात्रा में मिठाई एवं खाद्य सामग्री विक्रय किया जाता है,
जिनमें मिलावट होने के कारण जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किये जाने की
पूरी सम्भावना है।
जिला कलेक्टर ने
निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ समस्त खाद्य निरीक्षकों को निर्देशित
करें कि वे बाजार में बिकने वाले सभी मिठाईयों, ड्राई फ्रुटस एवं अन्य
खाद्य सामग्री की पूर्ण गहनता के साथ जांच करे एवं मिलावटियों के खिलाफ
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 नियम 2011 के तहत प्रभावी कार्यवाही
किया जाना सुनिश्चित करावें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करावें कि जिले के
समस्त चिकित्सा वाहनों को आवश्यक उपकरणों व स्टाफ सहित तैनात रखा जावे ताकि
आवश्यकतानुसार उनकों रवाना किया जा सके तथा जिले के समस्त राजकीय
चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्रों को खुला रखा जावें।
-----------------
*दीपावली के अवसर पर संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के दिये निर्देश*
*_बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडें_*
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने समस्त उपखण्ड
अधिकारी को निर्देश दिये है कि धनतेरस व दीपावली, गोवर्धन पूजा तथा भैया
दूज का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दौरान यह सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में
निरन्तर निगरानी रखी जावे तथा त्यौहार शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से
सौहाद्रपूर्ण माहौल में सतर्कता रखते हुए साम्प्रदायिक दृष्टि से संवदनशील
क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जावे। इसके अतिरिक्त अपने क्षेत्र के
तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों एवं
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी
रखने के लिए निर्देशित करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरन्त
जिला प्रशासन को सूचित करे साथ ही बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडें।
----------------
*दीपावली के त्यौहार पर संभावित आगजनी की घटनाओं के मध्यनजर नागरिक सुरक्षा अग्निशमन वाहनों को तैनात किये जाने के निर्देश*
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने जिला अग्निशमन
अधिकारी सीकर को निर्देश दिये है कि 10 नवम्बर से 15 नवम्बर 2023 तक
दीपावली के पर्व के अवसर पर संभावित आगजनी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए
आपदा प्रबन्धन की दृष्टि से मुख्यालय स्तर पर अग्निशमन वाहन एवं स्टाफ की
आवश्यकतानुसार जिले में तैनाती के लिए तैयार रहने व जिला नियंत्रण कक्ष से
सूचना मिलने पर अग्निशमन वाहनों को घटना स्थल पर तुरन्त प्रभाव से भिजवाया
जाना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ