सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

151 उम्मीदवारों ने 195 नामांकन पत्र दाखिल किए अब तक 241 उम्मीदवारों ने 301 नामांकन भरे

 



*जयपुर, 2 नवम्बर।* राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए गुरुवार को नामांकन के चौथे दिन राज्य में 105 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 151 उम्मीदवारों ने 195 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 241 उम्मीदवारों ने 301 नामांकन पत्र भरे हैं।
 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में चौथे दिन सादुलशहर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, सरदारशहर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, सीकर, दांतारामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, कोटपूतली, विराटनगर, दूदू,  आमेर, जमवा रामगढ़, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बस्सी, किशनगढ़ बास, मुण्डावर, बहरोड़, थानागाजी, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, कठूमर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर,  हिंडौन, करौली,  बांदीकुई, महुवा, दौसा, गंगापुर, बामनवास, खंडार, किशनगढ़, मसूदा, केकड़ी, डीडवाना, जायल, डेगाना, मकराना, परबतसर, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, बिलाड़ा, शिव, पचपदरा, सिवाना, सांचोर, गोगुन्दा, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, डूंगरपुर, आसपुर, चोरासी, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, भीम, कुम्भलगढ़, नाथद्वारा, मांडल, भीलवाड़ा, शाहपुरा, मांडलगढ़, केशोरायपाटन, बूंदी, पीपल्दा, सांगोद, कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण, अंता, डग और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 195 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 
 
गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 32 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भर कर अपराध की जानकारी समाचार पत्र व टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।