लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव 'कारवां' उत्सवपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

 

अपनी भव्यता एवं गरिमा के अनुरूप लखनऊ पब्लिक स्कूल, शाखा लखीमपुर के प्रांगण में वार्षिकोत्सव 'कारवां' उत्सवपूर्ण एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्ज्वलन  मुख्य अतिथि श्री दीपेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज, लखीमपुर के द्वारा हुआ। उपस्थित मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री अनिल कुमार यादव, डिप्टी कमांडेड, एस.एस.बी., स्पेशल गेस्ट डॉ. ईश्वर कुमार रामचंदानी, चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट,  एजुकेशनल मोटीवेटर श्री विजय तोलानी सहित सभी सम्मानित गणमान्यो का स्वागत प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने अंकुर-वृक्ष देकर किया। 
 
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'सर्व धर्म सद्भाव' से युक्त प्रार्थना, शिक्षाप्रद 'विजयी भव', जल संरक्षण का संदेश देता 'वंडर्स ऑफ वाटर', कव्वाली 'महफिले एल.पी.एस.', बच्चों में रचनात्मक प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने वाला 'हैपिएस्ट डे ऑफ़ लाइफ', समूह गान 'कॉलेज क्वायर', ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित 'स्वाभिमान', नृत्य 'इंडीज हिप हॉप', पुरानी यादों को संजोता 'दूरदर्शन की दुनिया', स्ट्रेडॉग की दुखभरी दुनिया को दर्शाता 'फैमिली फरएवर', पौराणिक दृष्टांत को रेखांकित करता 'हनुमंत-वंदन', फुलझडियों से युक्त रंगारंग कार्यक्रम 'ग्रैंड फिनाले' जैसी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों द्वारा छात्र-छात्राओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 
मुख्य अतिथि श्री दीपेंद्र कुमार सिंह ने सभी कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ प्रशंसा की। उन्होंने गत वर्ष की आई.सी.एस.ई., आई.एस.सी. के 85% से अधिक प्राप्तांको वाले बारह छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र एवं 90% से अधिक प्राप्तांको वाले  प्रतिभावान आठ छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र देकर तथा उनके माता-पिता को शाल व अंकुर-वृक्ष देकर  सम्मानित किया। विद्यालय के पूर्व छात्र गुरपेज सिंह संधू, चयनित असिस्टेंट कमांडेंट स्पेशल फोर्स अंडर होम मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया को भी सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस के संस्थापक-महाप्रबंधक डॉ. एस.पी.सिंह एवं पूर्व एम. एल.सी. कांति सिंह ने विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति एवं विगत सत्र के आये परीक्षा परिणामो की अत्यंत सराहना की। डायरेक्टर एकेडमिक्स एंड इनोवेशन लखनऊ पब्लिक स्कूल नेहा सिंह ने सभी कार्यक्रमों के लिए छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की एवं उन्हें संदेशपूर्ण प्रेरणात्मक बताया। उन्होंने  मुख्य अतिथि, सम्मानित गणमान्यो एवं सभी उपस्थित अभिभावकों को अपना अमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानाचार्य सहित सभी इनचार्जस, शिक्षक-शिक्षिकाओ, कर्मचारियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए भी आभार व्यक्त किया।







 

टिप्पणियाँ