स्वतंत्र पत्रकारिता पर हमला है न्यूज़ क्लिक पर रेड- शाहनवाज़ आलम






लखनऊ, 4 अक्तूबर 2023। अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने न्यूज़ क्लिक पोर्टल से जुड़े पत्रकारों के घर पुलिस छापे को सरकार से सवाल पूछने वाली मीडिया की छवि खराब करने की राणिनीति का हिस्सा बताया है। उन्होंने मोदी सरकार पर चीन द्वारा भारतीय भूमि क़ब्ज़ा करने पर चुप्पी साधकर चीन को मदद पहुंचाने का भी आरोप लगाया। 

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि ज्यादातर मीडिया कंपनियों को मोदी समर्थक उद्योगपति ख़रीद चुके हैं या वो स्वतः आरएसएस का एजेंडा चलाने  में लग गए हैं। सरकार समर्थक यह मीडिया दिन रात विकास की फ़र्जी खबरें चलाता है और विपक्षी दलों और नेताओं की छवि ख़राब करता है। लेकिन न्यूज़ क्लिक कुछ उन गिने चुने मीडिया संस्थानों में है जो पेशेवर पत्रकारिता करता है और सरकार से सवाल पूछता है। इसीलिए मोदी सरकार न्यूज़ क्लिक की छवि खराब करने के लिए उन्हें चीन समर्थक घोषित करने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार जनता को शायद यह संदेश देना चाहती है कि जो भी  
सवाल पूछेगा उसे चीनी एजेंट घोषित कर दिया जाएगा। 


शाहनवाज़ आलम ने कहा कि मोदी जी इतिहास के सबसे डरपोक प्रधानमन्त्री साबित हुए हैं जिन्होंने
आज तक प्रेस कांफ्रेंस नहीं किया।  उनका यह रिकॉर्ड भारतीय लोकतंत्र को शर्मिंदा करता है। इसलिए ज़रूरी है कि देश की छवि सुधारने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाया जाए।

टिप्पणियाँ