हम कहां खर्च कर रहे है। जरा समझना होगा। - दस-बीस रुपयो का दूध व सो-पचास रुपयो का गुटखा खरीद रहे है।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
तालीम की कमी कहे या फिर जहनियत मे बदलाव की सख्त
आवश्यकता माने। यह तो सोशल साईस के जानकर ही ठीक ठीक बता पायेगें। लेकिन
आंखो से देखने पर लगता है कि हम पैसा आवश्यकता अनुसार वरियता के क्रम का
आंकलन किये बिना खर्च करके अन्यंत्र खर्च कर रहे है।
शादी व मौत मरी के अलावा अन्य अवसरों पर फिजूल खर्च करने का
रोना अक्सर हम रोते रहते है। लेकिन एक मुस्लिम मोहल्ला स्थित दूध डेयरी से
दूध लेना व वहां बैठना मेरा भी रहता है। वहां कुछ लोग तो अच्छी तादाद मे घर
की आवश्यकता अनुसार दूध लेते है। लेकिन अधीकांश लोग दस व बीस रुपयो के
अलावा तीस रुपयो का दूध लेते है।वही यह लोग पास की दूकान से सौ-पचास रुपयो
का गुटखा भी खरीद कर ले जाते है। यानि दूध दस बीस रुपयो का व गुटखा सो-पचास
रुपयो का खरीद।
अपने व अपने बच्चों के
लिये दूध की आवश्यकता के मुकाबले गुटकाबाजी को अहमियत देने के प्रचलन पर
सोचना होगा। वैसे भी मुस्लिम समुदाय मे तालीम की बजाय अन्य अवसरों पर खर्च
करने का चलन सर चढकर बोल रहा है। जबकि तालीम से जहन खुलता है। एवं जहन
खुलने से जीवन मे अच्छे बूरे व जायज नाजायज का फर्क का अहसास होता है। शहरो
मे दूध एक बानगी हो सकती है। लेकिन यह देखा जरूर जाता है।
टिप्पणियाँ