।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
कांग्रेस व भाजपा को छोड़कर अन्य दलो से घोषित उम्मीदवारो मे से
कुछ मुस्लिम उम्मीदवार शेखावाटी जनपद मे चुनाव परिणामों को प्रभावित करते
हुये अच्छा चुनाव लड़ सकते है। जो पहली दफा विधानसभा चुनाव लड़ रहे है।
नामजदगी का पर्चा दाखिल करनै की अंतिम तारीख छ
नवम्बर है। अभी तक कांग्रेस-भाजपा की पूरी सूची नही आने के चलते अन्य दल भी
अपनी पूरी सूची जारी नही कर रहे है। वो देखो व इंतजार के फारमूले पर चल
रहे है। वर्तमान मे अन्य दलो की जारी सूची मे माकपा से सीकर विधानसभा से
उम्मीदवार उसमान खान, मण्डावा से बसपा उम्मीदवार सद्दीक खा एवं लाडनू से
बसपा उम्मीदवार नियाज मोहम्मद खां भी मजबूत उम्मीदवार होने के साथ साथ वो
चुनाव परिणामों को निश्चित प्रभावित करेगे।
सीकर से भाजपा उम्मीदवार की घोषणा होना बाकी है। लेकिन कांग्रेस ने
राजेन्द्र पारीक को उम्मीदवार घोषित किया है। मण्डावा से भाजपा के सांसद
नरेंद्र कुमार व कांग्रेस से वर्तमान विधायक रीटा सिंह को उम्मीदवार बनाया
है। जबकि लाडनू से कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश भाकर घोषित हुये है। भाजपा
उम्मीदवार का इंतजार है।
कुल मिलाकर
यह है कि सीकर से पीछले दो चुनाव मजबूती से लड़कर अच्छे खासे मत लेने वाले
वाहिद चोहान ने चुनाव को लेकर अभी अपने पत्ते नही खोले है। बल्कि सीकर से
उसमान खान, व मण्डावा से सद्दीक खान एवं लाडनू से नियाज मोहम्मद के अच्छा
चुनाव लड़ने की सम्भावना है। सद्दीक खा स्वयं बीसाऊ नगरपालिका मे अनेक दफा
पार्षद व उनकी पत्नी जुलफैन खान दो दफा चेयरमैन रह चुकी है। उसमान खां धोद
पंचायत समिति के प्रधान रह चुके है।
टिप्पणियाँ