प्रोफेसर शारिब रूदौलवी के निधन पर प्रियंका गाँधी ने भेजा शोक संदेश
लखनऊ, 21 अक्तूबर 2023। उर्दू अदब की बड़ी शख्सियत प्रोफेसर शारिब रूदौलवी के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने शोक संदेश भेजकर दुख व्यक्त किया है।
अल्पसंख्यक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम के माध्यम से उनके परिजनों को भेजे
शोक पत्र में उन्होंने प्रोफेसर रुदौली के निधन को देश के बौद्धिक जगत की
अपूर्णीय क्षति बताया है।
शारिब
रूदौलवी के भांजे सैयद आसिम रज़ा के नाम आए शोक पत्र को देते समय वरिष्ठ
कांग्रेस नेता शमीम खान, रोबिन वर्मा, रिज़वान अहमद मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ