देहदानी प्रोफेसर चौधरी को दी श्रद्धांजलि

 



       ।अशफाक कायमखानी।
सीकर लक्ष्मणगढ़ के ग्राम  रोरू बड़ी निवासी देहदानी प्रोफेसर भागीरथ सिंह चौधरी के स्वर्गवास होने पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सुधीर महरिया स्मृति संस्थान एवं राजस्थान ब्लड डोनर्स ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को चौधरी चरण सिंह सर्कल के पास स्थित रामेश्वर रेजिडेंसी हाल में श्रद्धांजलि  सभा आयोजित की गई ।
         
सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक तथा अंगदान एवं देहदान  मोटीवेटर बी एल मील  ने बताया कि प्रोफेसर भागीरथ चौधरी का सोमवार को निधन होने पर उनकी बेटी पूनम जाखड़ एवं पत्नी सोनू जाखड़ ने उनकी देह को श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर में देहदान करवारकर अनुकरणीय एवं ऐतिहासिक कदम उठाया था । रविवार को उनको श्रद्धांजलि देने हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी ।इस अवसर पर प्रोफेसर जाखड़ के द्वारा सामाजिक में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला तथा उनके परिजनों द्वारा किए गए इस महान कार्य को एक अनुकरणीय कार्य बताया ।
 
 श्रद्धांजलि सभा में पूर्व राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, समाजसेवी भंवरलाल जांगिड़, गोकुलपुरा सरपंच हरप्यारी देवी, पार्षद विजयपाल काजला, पूर्व प्रधान चोखाराम बुरड़क, हरिराम मील ,संगीता सुंडा, हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला सचिव प्यारेलाल जांगिड़, स्काउट गाइड डीईओ मुकेश कुमार सैनी ,विकास अधिकारी रामनिवास हुड्डा, डॉ विकास मातवा, लैब अधीक्षक सत्येंद्र कुड़ी, संगीता सुंडा, रक्त मोटीवेटर बी एल मील,नर्सिंग सुपरवाइजर बनवारी लाल चौधरी, मनमोहन सिंह, ओमपाल सिंह,सुधीर मिश्रा, आयाम इंस्टिट्यूट के काउंसलर विजय शर्मा, बीरबल थानेदार, शिक्षाविद शिवदयाल सिंह मील ,महेंद्र ग्वाला खींवसर, देहदानी के बड़े भाई एडवोकेट नवरंग चौधरी, पत्नी सोनू जाखड़ बेटी पूनम जाखड़, मोटीवेटर माया खीचड़,अनुराग, महावीर, छोटी देवी, प्रशान्त,निशा,सुहाना, साधना,जय , सुनंदा, मेधा , संतरा, रामचन्द्र सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ