।अशफाक कायमखानी।
रतनगढ़-चूरु।
आचार
संहिता की पालना में पुलिस की दिखी सक्रियता, 2 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त
के साथ तीन को किया गिरफ्तार, आईजी सत्येंद्र के निर्देशन में की गई है
बड़ी कार्रवाई, मेगा हाईवे पर मालासर के पास देर रात नाकाबंदी के दौरान की
कार्रवाई, 66 कट्टो में भरा हुआ था 1350 किलो अवैध डोडा पोस्त, प्याज के
कट्टों के नीचे छुपा कर की जा रही थी डोडा पोस्त की तस्करी, चित्तौड़गढ़
से हरियाणा जा रहा था अवैध डोडा पोस्त, करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है
अवैध डोडा पोस्त की कीमत, पुलिस ने मिनी ट्रक को भी किया जब्त, हरियाणा
निवासी तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना अधिकारी सुभाष बिजारणिया ने दी
जानकारी।
टिप्पणियाँ