कंट्रोल रूम, सी विजील ऐप, पैड न्यूज प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ एक ही स्थान से हो रहा है संचालित, ताकि चुनावों की हो प्रभावी निगरानी
।अशफाक कायमखानी।
सीकर-राजस्थान।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी के निर्देशानुसार
विधानसभा चुनावों की प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए बहुउद्देश्यीय
कंट्रोल रूम, सी विजील ऐप, पैड न्यूज प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता
प्रकोष्ठ एक ही स्थान पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना केन्द्र)
कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित किए जा रहे हैं ताकि निर्वाचन के संबंध में
आमजन की शिकायतों का त्वरित निस्तारण एवं चुनावी कार्यों की प्रभावी
निगरानी सुनिश्चित की जा सके।
बहुउद्देश्यीय कंट्रोल रूम
बहुउद्देश्यीय
कंट्रोल रूम आमजन द्वारा चुनावों से संबंधित की गई शिकायतों को संबंधित
निर्वाचन प्रकोष्ठ प्रभारी को भिजवाकर उसका त्वरित निस्तारण किया जाता है
इसके लिए दूरभाष नंबर 01572 251008, 01572 270466 तथा टोल फ्री नंबर 1950
जारी किए गए है।
सी विजील ऐप
विधानसभा
निर्वाचन प्रकिया के दौरान शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता
के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें सी-विजिल ऐप पर कर सकता हैं। इसमें
शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 100 मिनट में प्राप्त शिकायत पर
तत्काल एक्शन लिया जायेगा।
पैड न्यूज प्रकोष्ठ
चुनावों
के दौरान पैड न्यूज पर प्रभावी निगरानी रखने के लिए एमसीएमसी कमेटी की
स्थापना की गई है। जनसंपर्क कार्यालय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक,सोशल
मीडिया में प्रसारित एवं प्रकाशित होने वाली पैड न्यूज पर 24 घंटे निगरानी
की जाती है।
आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ
विधानसभा
निर्वाचन प्रकिया के दौरान आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ आचार संहिता के
प्रावधानों की सख्ती से पालना करने के लिए बनाया गया है। यह प्रकोष्ठ आचार
संहिता से संबंधित शिकायतों की जांच कर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही
करने के लिए निर्देशित करता है।
टिप्पणियाँ