लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में संस्थापक एवं महाप्रबंधक डॉ. एस.पी.सिंह ने प्रेस वार्ता की
लखीमपुर : लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर शाखा में संस्थापक एवं
महाप्रबंधक डॉ. एस.पी.सिंह ने प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने किड्स
पूल का उद्घाटन भी किया, ताकि नन्हे-मुन्ने बच्चे भी स्विमिंग का आनंद ले
सके। उन्होंने बताया कि विगत सत्र मे आई.सी.एस.ई.
एवं आई.एस.सी. 2022-2023 के घोषित परीक्षा परिणामो में विद्यालय के बच्चों
ने हर वर्ष कि भांति शानदार प्रदर्शन किया एवं विद्यालय ने जिले में अग्रणी
स्थान बनाया। आई.सी.एस.ई. में कुल 132 तथा आई.एस.सी. परीक्षा में 104
छात्रों ने सम्मिलित होकर विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षाफल दिया। आई.सी.
एस.ई. परीक्षा में 34 तथा आई.एस. सी. परीक्षा में 37 छात्र-छात्राओं ने 90%
से अधिक अंक लाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। ¬
इस वर्ष
यू .पी .एस . सी. परीक्षा के सेन्ट्रल आर्म्ड फौर्स मे लखीमपुर शाखा के
छात्र रहे गुरुपेज सिंह संधू का चयन असिस्टेंट कमांडेड स्पेशल फोर्स होम
मिनिस्ट्री ऑफ़ इंडिया के लिए हुआ।
इसी शाखा मे पढने
वाले जुड़वाँ भाईयो निवेदित वर्मा व नवोदित वर्मा का चयन आई.आई.टी. रुड़की
में हुआ। नवनीत कौर का एम.बी.बी.एस.के लिए के.जी .ऍम .सी ., लखनऊ मे एवं
हर्ष तिवारी का आई.आई.एम.,रोहतक में चयन हुआ।
विद्यालय
में छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक एवं प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में
उत्कृष्ट परीक्षा-परिणामो की प्राप्ति के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है।
समय-समय पर सीनियर कक्षाओं में काउंसलिंग, बाहर से आए काउंसलरो एवं
मनोवैज्ञानिकों द्वारा की जाती है। मॉडल प्रश्न-पत्रों का सतत अभ्यास व
उनके मूल्यांकन के साथ-साथ समीक्षा भी कराई जाती है। परीक्षा पूर्व कमजोर
छात्राओं के लिए रिमेडियल क्लासेस की भी व्यवस्था की जाती है। बच्चों की
सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक अध्यन के साथ-साथ इंडोर-आउटडोर गेम्स,
स्विमिंग पूल, सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ एवं ओपन एक्सरसाइज जिम आदि की
सुविधाओं द्वारा खेलकूद व व्यायाम पर भी ध्यान दिया जाता है।
हाल
ही में सी.आई.एस.सी .ई .जोनल लेवल वॉलीबॉल टूर्नामेंट पलिया में हमारे
विद्यालय की टीम ने सिल्वर मेडल जीता। सी.आई.एस.सी .ई .जोनल वॉलीबॉल व कैरम
कंपटीशन में अंडर 14 गर्ल्स सिंगल में अमृता, कक्षा 7 ने गोल्ड एवं
दर्शिका मिश्रा, कक्षा 6 व अक्षरा नागवानी, कक्षा 9 ने सिल्वर मेडल पाया।
अंडर 14 गर्ल्स डबल में दर्शिका मिश्रा, कक्षा 6 व अमृत वर्मा, कक्षा 7 ने
सिल्वर मेडल पाया। अंडर 14 बॉय सिंगल में आर्यन वर्मा, कक्षा 9 ने सिल्वर
पाया। अंडर 14 बॉयज डबल्स मे दीपेंद्र सिंह, कक्षा 8 व श्रेष्ठ कुमार,
कक्षा 7 में सिल्वर मेडल पाया। अंडर 17 गर्ल्स सिंगल में आकांक्षा शाक्य,
कक्षा 9 में गोल्ड व जानवी शर्मा, कक्षा 10 ने सिल्वर मेडल पाया।
सी.आई.एस.सी
.ई .जोनल लेवल ताइक्वांडो, अंडर 14 और अंडर 17 गर्ल्स और बोय्स कंपटीशन
में, जो इसी ब्रांच में आयोजित की गई थी, इसमें भी विद्यालय के
छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
सी.आई.एस.सी .ई .जोनल लेवल कैरम कंपटीशन में भी विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मेजर
ध्यानचंद की स्मृति में लालपुर स्टेडियम में आयोजित जैवलिन थ्रो कंपटीशन
अंडर 14 और अंडर 19 में वेदिका गुप्ता ने सिल्वर मेडल व आयुषी अवस्थी ने
ब्रांज मेडल पाया।
जिला के चेस क्लब, खीरी द्वारा
आयोजित डी.सी.सी.के टूर्नामेंट मे अंडर 14 मे (कक्षा 9) के छात्र नीलनंदन
ने तथा अंडर 10 में सुयश शुक्ला,( कक्षा 4) ने प्रथम स्थान पाया।
विद्यालय
में समय-समय पर अनेक पाठय सहगामी, शैक्षिक क्रियाकलापों व प्रतियोगिताओं
का आयोजन किया जाता है। बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने एवं उन्हें
निखारने का सार्थक प्रयास भी किया जाता है।
टिप्पणियाँ