मौत का कुआं बने फर्ज़ी नर्सिंग होम व अस्पतालों पर ज़िला प्रशासन एक्शन में।

 स्वस्थ विभाग की सांठ गांठ से कुकुरमुत्तों की तरह चारों तरफ फ़ैल रहे फर्जी अस्पताल।


रामपुर / तासीन मोहम्मद फैय्याज खान /  मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का अयोजन विकास भवन सभागार में किया गया।
 


समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में माह अप्रैल, 2023 से माह अगस्त, 2023 तक 23 मातृ मृत्यु हुई जिसमें सबसे अधिक प्राइवेट चिकित्सालय में 15 मातृ मृत्यु हुई जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिंता व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि जिन प्राइवेट चिकित्सालयों में मृत्यु अधिक हुई है उनके विरुद्ध कार्यवाही करें तथा सम्बन्धित क्षेत्र की आशा की भूमिका की भी जाँच कराएं।
 


बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के भुगतान के बारे में पाया गया कि अधिकतम ब्लाकों द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक भुगतान किया गया है जिसमें ब्लाक मिलक का जननी सुरक्षा योजना का भुगतान मात्र 88 प्रतिशत था, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि समय से लाभार्थियों का भुगतान शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।
सरकारी चिकित्सालयों में प्रसव पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 2023-24 में 711 प्रसव की कमी दर्ज की गयी जिसमें सबसे अधिक 337 शाहबाद, 148 बिलासपुर एवं 136 स्वार में सबसे कम हुए है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त एमओआईसी ऐसी आशाओं का चिन्हिकरण कर लें जिनके द्वारा सरकारी अस्पताल में प्रसव नहीं कराये जा रहें है तथा उनकी सेवा सामाप्त की जाए।
बैठक में चिकित्सा अधीक्षक मिलक द्वारा अवगत कराया गया कि प्राइवेट हास्पिटल में विजिट की गयी जिस पर एक आशा को डिलीवरी कराते हुए देखा गया जिस पर चिकित्सा अधीक्षक मिलक द्वारा उस आशा की सेवाये समाप्त कर अन्य आशाओं को भी नोटिस जारी किया गया।
  


उन्होंने निर्देशित किया कि ई-कवच पोर्टल पर लक्षित डाटा को अपडेट रखा जाय। सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई कराकर मानक के अनुरूप दवाओं की उपलब्धता बनाए रखें ताकि मरीज को बेहतर सुविधा मिल सके।

टिप्पणियाँ