शेखावाटी जनपद से मुस्लिम दावेदार भी टिकट पाने मे दमखम दिखाने लगे।
।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख आने मे अभी महीनों नही कुछ दिन
ही शेष रहे है। चुनाव को देखते हुये राजनीतिक दलो की सक्रियता काफी तेजी से
बढ रही है। टिकट के दावेदार भी अब अपना पूरा दमखम दिखाने लगे हैः
शेखावाटी जनपद के फतेहपुर से विधायक हाकम अली कांग्रेस से अपनी
दावेदारी के प्रति आश्वस्त है। वहीं डीडवाना से पूर्व मंत्री यूनुस खान
भाजपा से टिकट पाने की भरपूर कोशिश मे लगे है। अगर उनको वहां से टिकट नही
मिला तो वो वही डीडवाना से किसी अन्य रुप मे चुनाव लड़ने का जोखिम उठा सकते
है।
सालो से सीकर से मुस्लिम
समुदाय की कांग्रेस से टिकट पाने की मुराद इस समय वाहिद चोहान के रुप मे
पूरी हो सकती है। वहीं लाडनूं से संघ के दम पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी
सत्तार खा भाजपा की टिकट पाने की कोशिश मे लगे है। लाडनूं से बसपा
उम्मीदवार के तौर पर नियाज मोहम्मद खा चुनाव लड़ने का तय कर चुके बताते है।
झूंझुनू की मंडावा से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अशफाक हुसैन भी कांग्रेस से
टिकट पाने की इच्छा रखते है। मकराना से पूर्व विधायक जाकीर हुसैन गेसावत व
इरफान चोधरी कांग्रेस से टिकट पाने की पूरी कसमकस कर रहे है। चूरू से पिछले
उम्मीदवार रफीक मण्डेलीया के अलावा रेहाना रियाज, खानू खान व रियाजत खान
सहीत लम्बी सूची वाले अनेक नेता टिकट पाने की दौड़ मे लगे हुये है। सीकर से
माकपा केउम्मीदवार के तौर पर पूर्व प्रधान उसमान खां ने प्रचार ही चालू कर
रखा है।
कुल मिलाकर यह है कि
शेखावाटी जनपद से अनेक लोग प्रदेश के प्रमुख दो दल कांग्रेस-भाजपा से टिकट
पाने की कोशिश मे लगे हुये है। दुसरी तरफ इन दो दलो के अलावा माकपा, बसपा,
रालोपा व आम आदमी पार्टी से भी चुनाव लड़ने की जुगत बैठा रहे है। राजस्थान
मे माकपा का कांग्रेस से गठबंधन होने की सम्भावावना जताई जा रहीहै। उस
स्थिति मे सीकर की धोद सीट माकपा के खाते मे जा सकती है। समझोते के तहत
माकपा को मिलने वाली पांच सीट मे धोद के अलावा भादरा, डूंगरगढ, अनुपगढ व एक
अन्य सीट मिल सकती है।
टिप्पणियाँ