धुनकर आयोग का गठन हो-जावेद इकबाल मंसूरी

 


 

लखनऊ 10 सितंबर 2023। मुस्लिम समाज की आबादी में सबसे बड़ी आबादी मंसूरी  समाज के लोगो की है,लेकिन आज भी समाजिक रूप से मंसूरी समाज हर क्षेत्र में पिछड़ा है।मंसूरी समाज के आर्थिक रूप से पिछड़ने का   मुख्य कारण  मंसूरी समाज के पुस्तैनी रुई धुनने के कारोबार ,उद्योग को  वह सुविधाएं नही मिली जो दूसरे कारोबार, उद्योग को मिली,सरकारी उपेक्षा के कारण मंसूरी समाज के पुस्तैनी कारोबार पर पूंजीपतियो  का कब्जा होता जा रहा है सरकार धुनकर समाज को वह सुविधाएं नही दे  रही है  जो दूसरे समाज के लोगो को उनका पुस्तैनी कारोबार  बचाने के लिए दे रही है इस लिए सरकार धुनकर समाज की समस्याओं ,उनके पिछेड़ेपन को दूर करने के लिए धुनकर आयोग का गठन  कर इस समाज के समस्याओं से अवगत हो और धुनकर समाज को  कारोबारध्उद्योग करने के लिए रूई धुनने की आधुनिक मशीनों खरिदने के लिए  सब्सिडी लोन,बिजली सब्सिडी समेत  सभी सुविधाएं  उपलब्ध कराए ताकि  धुनकर समाज भी तरक्की की मुख्य धारा में जुड़ सके।
    

यह बात आज लखनऊ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व यू पी एग्रो के चेयरमैन पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने  कही। उन्होंने कहा कि मंसूरी समाज पूरे देश अलग अलग  नामो से जाना जाता है,इसीलिए जमीअतुल मंसूर ने सारे देश मे मंसूरी समाज जागरूकता अभियान चला रखा है,मंसूरी समाज के लोग सारे देश मे है इस समाज के लोगो का  मुख्य पेशा रुई धुनना रहा है।जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में मंसूरी समाज का यह पेशा पूंजीपतियों के हाथ मे चला गया है । सरकार जिस तरह बुनकरों को अपना उद्योग लगाने के लिए बिजली में सब्सिडी व अन्य सुविधाएं देती है उसी तरह धुनकर समाज को भी वो सारी सुविधाएं उपलब्ध कराये जो बुनकरों को उपलब्ध है,इसके लिए सरकार जल्द ही किसी पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में धुनकर आयोग का गठन कर  धुनकर और मंसूरी समाज समस्याओं का अध्यन करा लें।
       पत्रकार वार्ता में उपस्थित जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री हाजी आर ए उस्मानी के कहा कि धुनकर  आयोग के गठन की मांग को सारे देश मे मजबूती से उठाने के लिए  जमीअतुल मंसूर के प्रदेश अध्यक्षो की एक मीटिंग हुई जिसमें 8 प्रदेशो के अध्यक्ष  शामिल हुए।इस बैठक के तय हुआ है आगामी 2 अक्टूबर से सारे प्रदेशों में धुनकर आयोग बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और सारे प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री मंत्री व सभी दलों का विधायक ,सांसदों को ज्ञापन देगे।
         

पूर्व मंत्री ने बताया जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी के नेतृत्व में धुनकर आयोग की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी एक प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा।
 

  प्रेस कांफ्रेेस में जमीअतुल  मंसूर के राष्ट्रीय  महाचसिव  शहजाद मंसूरी, जमीअतुल मंसूर उत्तर  प्रदेश के अध्यक्ष हाजी रबिउल्लाह मंसूरी ,प्रदेश उपाध्यक्ष मुश्ताक मंसूरी ,अजीज मंसूरी , संगठन मंत्री आजाद हुसैन मंसूरी,कोषाध्यक्ष इंजीनियर एफ एम खान मंसूरी  ,मध्य प्रदेश अध्यक्ष नसीम मंसूरी ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सखावत मंसूरी ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष अजीम मंसूरी ,महाराष्ट प्रदेश अध्यक्ष नजीर  मंसूरी  ,उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शहजाद मंसूरी , गुजरात प्रभारी  यूसुफ मंसूरी ,राजस्थान प्रभारी शमशाद मंसूरी , झारखण्ड प्रदेश  संगठन मंत्री अब्दुल मंसूरी समेत अनेक  लोग उपस्थित थे ।
 

पत्रकार वार्ता से पूर्व जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय  महाचसिव  शहजाद  मंसूरी समेत सभी दूसरे प्रदेश से पदाधिकारियों का उत्तर प्रदेश जमीअतुल मंसूरी की टीम ने फूल मालाओ से स्वागत किया ।


 

टिप्पणियाँ