देश में हुए विधानसभा के उपचुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन ने 4 - 3 से जीत हासिल की
लखनऊ : देश में हुए विधानसभा के उपचुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन ने 4 सीटें जीतीं जबकि, एनडीए को 3 सीटें मिली। सबसे बड़ी निराशा एनडीए को यू पी की घोसी सीट से लगी जहा भाजपा और ओ पी राजभर की मेहनत रंग न लाई और भाजपा प्रत्याशी बुरी तरह हार गए।
पश्चिम बंगाल में TMC ने बीजेपी से सीट छीनी...
केरल में कांग्रेस पार्टी ने और झारखंड में जेएमएम ने जीत दर्ज कर अपनी सीट बचायी...
झारखण्ड में जे एम एम ने भाजपा की सहयोगी पार्टी को हरायात्रिपुरा में बीजेपी ने अपनी एक सीट बचायी और एक सीपीआई (एम) से छीनी....
इसी प्रकार बीजेपी उत्तराखंड में भी अपनी सीट बचाने में सफल रही...
कुल मिलकर देश में हुए विधानसभा के उपचुनावों में ‘इंडिया’ गठबंधन ने 4 - 3 से जीत हासिल की और एन डी ए गठबन्दन से आगे रहा।
टिप्पणियाँ