आकाशवाणी लखनऊ द्वारा जी 20 वाक फॉर वाटर "जल के लिए चल " का आयोजन

 


 

 लखनऊ : आकाशवाणी लखनऊ द्वारा जी 20  में भारत की अदयक्षता के उत्सव श्रृंखला में 03 सितम्बर 2023 को जी 20 वाक फॉर वाटर "जल के लिए चल " का आयोजनकिया जायेगा। 

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम काप्रारम्भ प्रातः 6. 0 0  बजे होगा , जो कि 1090 चौराहे , गोमतीनगर से शुरू होकर समतामूलक चौराहे होते हुए गाँधी सेतु होकर 1090  चौराहे पर ही समाप्त होगा। 

      मुख्य अतिथि मुख्य सचिव , उत्तर प्रदेश श्री दुर्गा शंकर मिश्रा इस वाक को "फ्लैग ऑफ " करेगे।  इस अभियान में जल संरछण से जुड़े विभिन संगठनो के कार्यकर्त्ता , सामाजिक संगठन , जल दूत , गणमान्य नागरिक , मीडिया कर्मी , राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी तथा स्कूली बच्चे शामिल होंगे। 

इस मौके पर वॉक के साथ - साथ कुलदीप सिंह चौहान और साथियो की बैंड प्रस्तुतिया तथा अपरिजिता ग्रुप द्वारा ज़ुम्बा एरोबिक्स का भी प्रदर्शन किया जाये गए। 

आकाशवाणी लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख मीनू खरे ने बताया की इस अभियान का उद्देश्य पानी की कमी के बारे में जागरूकता फैलाना है , जल संरछण के महत्व पर ज़ोर देना है और युवाओ को जागरुक करना है। 


टिप्पणियाँ