ज़हूर भट्ट मामले ने कश्मीर में नागरिक अधिकारों की स्थिति सामने ला दी है- शाहनवाज़ आलम





लखनऊ, 30 अगस्त 2023।
सुप्रीम कोर्ट में 370 हटाए जाने के खिलाफ़ याचिका डालने और अपना पक्ष रखने के कारण कश्मीर के शिक्षक ज़हूर अहमद भट्ट का निलंबन साबित करता है कि जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार ने डर और दहशत का माहौल बना रखा है। लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार खत्म कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगने से वहाँ के वास्तविक हालात भी अब सामने आने लगे हैं।

ये बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा 370 खत्म करने के लिए अपनाया गया तरीका असंवैधानिक था। क्योंकि ऐसी कोई भी सिफारिश विधानसभा से पारित होने के बाद ही केंद्र सरकार के पास भेजी जानी चाहिए थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यहाँ तक कि पूर्व निर्धारित साज़िश के तहत पहले राज्य की सरकार बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को नज़रबन्द कर दिया गया। ताकि 370 खत्म करने के लिए विधानसभा की आवश्यक सिफारिश के प्रावधान का उल्लंघन किया जा सके। यह पूरी प्रक्रिया ही असंवैधानिक और सत्ता के दुरूपयोग का सबसे बुरा उदाहरण थी।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि 370 कश्मीर और भारत के रिश्तों की बुनियाद थी। इसे खत्म करके मोदी सरकार ने कश्मीरी अवाम को देश से दूर कर दिया है। जिसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के धर्मनिरपेक्ष होने के दावे के कारण ही मुस्लिम बहुल कश्मीर, सिख बहुल पंजाब, ईसाई बहुल पूर्वोत्तर और द्रविड़ संस्कृति वाले दक्षिणी राज्य भारत का हिस्सा बने थे। अगर नई दिल्ली अपने इस चरित्र में बदलाव लाएगी तो इन राज्यों में असंतोष और संशय दोनों बढ़ेगा।

टिप्पणियाँ