बुलडोज़र बना प्रचार का यंत्र। कांवरियों पर पुष्पवर्षा के लिए रामपुर सांसद ने लिया बुलडोजर का सहारा।





रामपुर। कांवड़ियों को लुभाने और स्वागत करने के लिए हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा ने लोगों का ध्यान आकर्षण किया और मीडिया की सुर्खियां बनी ऐसे में रामपुर  भारतीय जनता पार्टी से सांसद घनश्याम सिंह लोधी को जब शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा करने का विचार आया तो कुछ नया करने के लिए उन्होंने बुलडोजर पर खड़े होकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और कावड़ ले जा रहे लोगों को बधाई दी।

साथ ही साथ घनश्याम सिंह लोधी ने शिव भक्तों को यह भी आश्वासन दिया के उनकी इस कावड़ यात्रा में किसी भी तरह की उन्हें कहीं भी कोई असुविधा नहीं होगी शासन प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह तत्पर है।

बुलडोजर पर चढ़कर शिव भक्तों पर पोस्ट पर शक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा,, सावन का महीना चल रहा है इस महीने में जो भी भोले के भक्त हैं जल अभिषेक करने के लिए कावंड़ लेकर आते हैं और गंगाजल लेकर आते हैं यह चौथा सोमवार है और अब के से सावन भी दो पड़े हैं हर सोमवार को यह कावंड़  लेकर आते हैं आज मैं यहां रामपुर में था सब लोगों का मैंने फूलों से स्वागत किया है और भगवान से प्रार्थना की है मैंने भोले शंकर से जो भक्त  कावंड़ कर लेकर आए हैं जो भोले के भक्त हैं जो हमारा रामपुर है उनकी सब की मनोकामना पूरी करें और सबको सुख शांति दे।

टिप्पणियाँ