सीकर के लक्ष्मनगढ विधानसभा का चुनाव धीरे धीरे अभी से परवान चढने लगा।


                   ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।राजस्थान।

               राजस्थान विधानसभा चुनाव अभी तीन-चार महीने दूर होने के बावजूद सीकर जिले की लक्ष्मनगढ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर सियासी पारा चढने लगा है। परम्परागत कांग्रेस की सीट माने जाने वाली इस सीट से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा तीन दफा लगातार विधायक बनते आ रहे है। लेकिन पेपर लीक व रीट परीक्षा को लेकर घेरे मे आये डोटासरा की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के कारण उनकी स्थिति मे कुछ कमजोरी देखने को मिल रही है।


                           कांग्रेस उम्मीदवार लगभग गोविंद डोटासरा का तय होने के अलावा भाजपा उम्मीदवार अभी तय नही होने के बावजूद डोटासरा भाजपा उम्मीदवार के तौर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया को सम्भावित भाजपा उम्मीदवार मानकर क्षेत्र मे होने वाले कार्यक्रमों मे अपने भाषण मे जमकर टारगेट करते नजर आ रहे है। वही सुभाष महरिया भी बीना नाम लिये इशारे इशारे मे अपने उद्धबोधन मे पेपर लीक मामले मे डोटासरा को घेरते दिखाई दिये।
                     

 


 हालांकि भाजपा ने अपना उम्मीदवार अभी तक तय नही किया है। महरिया के अलावा भागीरथ गोदारा, दिनेश जौशी, व हरिराम भी टिकट चाहने वालो मे शुमार है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर गोविंद डोटासरा का नाम तय है। वर्तमान मे डोटासरा स्थानीय विधायक के अलावा प्रदेश अध्यक्ष व चुनाव समिति के कनवीनर भी है। जबकि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जौशी के पहली दफा लक्ष्मनगढ आने पर विशाल सभा करके एवं प्रधानमंत्री की सीकर सभा मे भीड़ जुटाकर ताकत का अहसास कराने के अतिरिक्त क्षेत्र मे लगातार जनसम्पर्क करने लगे हुये है।
                 कुल मिलाकर यह है कि शेखावाटी जनपद के लक्ष्मनगढ विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बडा दिलचस्प व कांटे की टक्कर वाला हो सकता। चुनाव के घोषणा के पहले ही सम्भावित उम्मीदवार अपने विरोधी उम्मीदवार को टारगेट करते हुये आपस मे आरोप-प्रत्यारोप के रास्ते पर चल पड़े है।


टिप्पणियाँ