सम्मानित किए गए मंसूरी समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं

 



लखनऊ 9 जुलाई ।
मुस्लिम  मंसूरी समाज की  तरक्क़ी के लिए काम करने वाली तंजीम  जमीअतुल मंसूर की  उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा आज  मंसूरी समाज के मेधावी छात्र छात्रओ और प्रमुख सामाजिक शख्सियतो का सम्मान समारोह का आयोजन लखनऊ के  लाटूश रोड पर स्थित  होटल मेजबान  में   किया गया। समाज के जिन बच्चों ने इस बार किसी भी  परीक्षा में 75ः से अधिक से  अंक लाने पर जमीअतुल मंसूर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मान से  नवाजा गया साथ ही दूसरे समाज की कई शख्सियतो के समाज कार्यो के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित  किया  गया    इस सम्मान समारोह में पूरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशो  से आए हुए छात्र छात्राओं व सामाजिक कार्यकर्ताओ   ने हिस्सा लिया।
इस सम्मान समारोह में  जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल मंसूरी,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी, जमीअतुल  मंसूर महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष नजीर मंसूरी , मुरादाबाद जिले के मंसूरी समाज से आई ए एस बने मोइन अहमद मंसूरी,ईदगाह ऐशबाग के इमाम मौलाना खालिद  रशीद फरंगी महली , राष्ट्रपति   के पदम पुरस्कार से सम्मानित  दिलशाद हुसैन , लखनऊ के प्रमुख समाजसेवी हाजी रईस , अन्य प्रमुख समाज सेवी शख्सियतों ने शिरकत कर मंसूरी समाज के मेधावी छात्र छात्रओ को सम्मानित किया।
समारोह के  मुख्य अथिति मंसूरी समाज से तालुक रखने वाले आई ए एस बने मोइन अहमद मंसूरी बच्चों के मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे।उन्होंने कहा कि अपने मकसद को  हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।उन्होंने बताया कि साधारण घर के होने के बाद भी किस तरह उन्होंने अपने मकसद को पूरा किया।
  सम्मान समारोह पर आयोजित समारोह  में राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद इकबाल मंसूरी  ने कहा कि समाज की उन्नति तरक्की तभी संभव है कि जब हमारे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करें हमारे समाज से भी हमारे होनहार बच्चे डॉक्टर इंजीनियर एडवोकेट आईएएस पीसीएस बन कर हमारे समाज का नाम रोशन करें।
  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी आर ए उस्मानी ने कहा आगे का जमाना कंप्यूटर का जमाना है हमारे बच्चों की जिंदगी पढ़ी लिखी होनी चाहिए जिससे कि जब हम अपने बच्चों को किसी आईएस आईपीएस पीसीएस की सीट पर बैठे देखें तो हम भी अन्य समाज से यह कह सकेगी अब हमारा समाज अनपढ़ जाहिल नहीं है क्योंकि हमारे समाज का बच्चा आज आईएस आईपीएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर बन कर जनता की सेवा कर रहा है।
इस अवसर पर  जमीअतुल मंसूर  उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हाजी रबीउल्लाह उल्लाह मंसूरी,उपाध्यक्ष  मुश्ताक मंसूरी, अजीज मंसूरी,संगठन मंत्री आजाद मंसूरी ,महामंत्री नौशाद मंसूरी ,परवेज मंसूरी ,एफ एम खान  मंसूरी ,मोहम्मद रसूल मंसूरी आदि  लोगो ने शिरकत  की । सभा का संचालन महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नजीर मंसूरी के किया।


टिप्पणियाँ