प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 को आएंगे सीकर जिला स्टेडियम में किसान सम्मान की 14वीं किस्त करेंगे जारी, आमसभा को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिलाध्यक्ष के साथ किया जिला स्टेडियम का दौरा
।अशफाक कायमखानी।
सीकर,राजस्थान 18 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आएंगे। प्रधानमंत्री यहां जिला स्टेडियम में किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि की राशि का भुगतान करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह जानकारी केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता में दी। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को किसानों को सम्मान निधि की 14वीं किस्त करीब 30 हजार करोड़ रूपये का भुगतान सीधा किसानों के खातों में जारी करने के लिए सीकर जिला स्टेडियम में आएंगे। बताया कि किसान सम्मान निधि में अभी तक करीब 2 लाख 40 हजार करोड़ रूपये किसानों को भेजे जा चुके हैं। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इसी दिन यहीं पर पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत भी करेंगे। बताया कि प्रधानमंत्री की आमसभा में करीब 3 लाख से भी अधिक लोग आएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आम जनता, किसानों, जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाकर लागू करते हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यहां की जनता में अपार उत्साह है। बताया कि पिछले 9 वर्षों में सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती द्वारा यहां पर किसानों के लिए, रेलवे, मेडिकल कॉलेज, सड़कों सहित अन्य विकास के कार्य करवाये हैं उसको देखते हुए प्रधानमंत्री का यहां पर दौरा प्रस्तावित किया गया है।
कांग्रेस के गठबंधन को बताया अप्रभाव वाला गठबंधन : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने एक सवाल में बताया कि कांग्रेस के साथ जो भी अन्य राजनीतिक दल गठबंधन कर रहे हैं उनका प्रभाव एक राज्य से दूसरे राज्य में नहीं है। कहा कि इन दलों के नेताओं ने जो भ्रष्टाचार किया है उसके कारण इनको जेल भेजा जा रहा है इससे बचने के लिए ये गठबंधन बना रहे हैं लेकिन, यह तय है कि जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल जाना ही होगा। बताया कि प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से ईमानदारी से कार्य करते हुए देश में विकास के कार्य किये हैं, विश्व में भारत का मान बढ़ाया है उसका विकल्प नहीं है। देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है।
टिप्पणियाँ