करीब चालीस साल से राजस्थान के सीकर की तौसीफ समाज सुधार समिति सीकर लोगो को सूद से बचाने की भरसक कोशिश कर रही है।


               ।अशफाक कायमखानी।
सीकर।
             राजस्थान के सीकर शहर के नामी शेख परिवार के इस्लामुद्दीन शेख नाम के नोजवान ने तत्तकालीन समय मे सूदखोर लोगो के चंगुल मे फंस कर बरबाद होते लोगो की  बिगड़ती दशा देखकर उनकी दिशा ठीक करके उनको हसमुख देखने की चाहत को लेकर एक जनवरी उन्नीस सो चोरासी 1-1-1984 को अपने कुछ साथियों को लेकर तौसीफ समाज सुधार समिति का गठन करके उनसे टोकन मनी महिना लेकर एक दूसरे सदस्यों को आवश्यकता अनुसार बिना ब्याज के लोन देना स्कीम शुरु की थी। जिस स्कीम से अबतक हजारों लोग फायदा उठाकर सूद की चक्की से पिसने से बचते आ रहे है।
                   तत्तकालीन समय के युवा इस्लामुद्दीन शेख जिनको आज हाजी इस्लामुद्दीन शेख नाम से जानने के साथ उनको पीर साहब नाम से भी पूकारते है। जो कृषि उपज मण्डी मे अपने खानदानी व्यापार को व्यापारिक सूझबूझ से बूलंदी देते आने के अलावा समय निकाल कर तौसीफ समाज सुधार का काम भी भलीभांति चालीस साल से सम्भालते आ रहे है। समिति का कामकाज पूरी तरह अपटूडेट व पारदर्शी नजर आता है। समिति प्रत्येक सदस्य से सो रुपया महिना हिस्सा लेती है। वही करीब बारहसो से अधिक सदस्य बताये जाते है। उस रुपयो को उन्हीं सदस्यों मे से जिन सदस्यों को लोन की आवश्यकता होती है उनको वरियता के मुताबिक लोन दिया जाता है। लोन की रिकवरी अबतक शतप्रतिशत है। वही समिति मे ब्याज का लेनदेन किसी भी प्रकार से नही होता है। समिति का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मे है। जहां सबकुछ पारदर्शी है। समिति महिना का लाखो रुपया लोन देती है। जिस लोन को महिना किस्त मे वापस जमा करती है। समिति सालाना डेड करोड के करीब लोन देती है। सदस्यों की जमा राशि अनुसार पंद्रह से साठ हजार तक का लोन पर सदस्यों को दिया जाता है।
इस्लामुद्दीन शेख- मोबाईल-8290940158,.  9414038293
       बी एम स्कीम
           ***
            समिति ने सदस्यों को बीना ब्याज लोन देनो के अलावा जुलाई-2017 से बी.एम स्कीम (बेतुल माल स्कीम) भी शूरु की है। कुछ लोगो द्वारा इमदाद व दुसरे जायज जरायो से बैतूल माल जमा कराने पर केवल आवश्यकता महसूस करने वाली सीकर शहर की महिलाओं को दस हजार रुपयो का लोन बीना सूद के उपलब्ध करवाती है। जिसको वो महिला महिना किस्त से वापस जमा करवा देती है। ताकि वो आवश्यकता पूरी करके सूद की चक्की से बच जाती है। अबतक इस स्कीम मे सेंकड़ो महिलाएं लाभान्वित हो चुकी है। समिति दस हजार की राशि को बढाकर बीस हजार करने का इरादा रखती है। बी एम स्कीम मे कोई मदद करना चाहे तो ---
बैंक आफ इण्डिया सीकर
तोसीफ समाज सुधार समिति सीकर
663520110000252
IFSC CODE -BKID 0006638
                  कुल मिलाकर यह है कि जनवरी-1984 से बहुत छोटे लेवल से शुरू हुई तौसीफ समाज सुधार समिति अब जाकर फैलाव करने लगी है। समिति के बीना सूदी लोन स्कीम से हजारो लोग लाभान्वित हो चुके है। जिनमे से कुछ लोग महाजनी ब्याज की चक्की से पीसने से बचकर आज इस समिति की तारीफ करते थकते नही है। समिति की बी.एम स्कीम से सेंकड़ो महिलाएं लाभान्वित होकर इस तरह की समितियों के गठन अन्य जगहों पर भी करने की अपील करती हैः



 

टिप्पणियाँ