सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लखनऊ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व एवं वसंत पंचमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 लखनऊ पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व एवं वसंत पंचमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  विद्यालय परिसर में तिरंगे का ध्वजारोहण विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्पण से हुआ। बच्चों ने देश भक्ति एवं वसंत पंचमी के रंगों से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की उत्कृष्ट प्रस्तुति द्वारा ओजपूर्ण प्रस्तुति दी। मंच का संचालन शिक्षक श्याम रस्तोगी ने किया। प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।  

शहीद होने से पूर्व किए गए बहादुरी कार्य के लिये मेजर विकास भामू को सेना मेडल दिया जायेगा।

        ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।           दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सेना के हेलीकॉप्टर "रूद्र" के 21 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश होने पर शहीद हुए पायलट मेजर विकास भांभू को सेना मेडल से नवाजा जाएगा।        सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं रक्त मोटीवेटर  बी एल मील ने बताया कि आज सरकार द्वारा घोषित बहादुरी पुरस्कार में मेजर पायलट विकास भांभू को सेना मेडल दिया जाएगा ।          थल सेना अध्यक्ष ने स्वयं शहीद विकास भांभू के पिता भागीरथ भांभू को फोन कर सूचना दी तथा बताया कि यह पुरस्कार उनके जीवित कार्यकाल का दिया है। क्योंकि मेजर भांभू पायलट के रूप में थल सेना अध्यक्ष के साथ काम कर चुके हैं । शहीद होने के समय किए गए बहादुरी के कार्य के लिए तो पुरस्कार आगामी समय में  दिया जाएगा ।  मेजर भांभू भारत पाक बॉर्डर की संपूर्ण सामरिक जानकारी रखने वाले एकमात्र पायलट व बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक अग्रिम टीम के मुख्य पायलट सदस्य रहे हैं...

तालिम की रोशनी से जगमगाने के लिये शेखावाटी के मुस्लिम परिवार सरकार को जमीन दान करने मे लगे हुये है। फतेहपुर की दानदाता फहमीदा व चूरू के हनीफ खान की सभी तरफ तारीफ हो रही है।

                 ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।               हालही मे धन्ना सेठ बने अडानी-अम्बानी के साथ टाटा ग्रुप को छोड़कर अधीकांश उधोगपति (सेठ)  लोग राजस्थान के शेखावाटी जनपद से तालूक रखते है। जिन्होंने अपने उधोग चाहे क्षेत्र से बाहर लगाये हो लेकिन उन्होंने अपने खर्चे पर जनपद मे शैक्षणिक संस्थान गावं-शहर मे कायम करके मिट्टी का फर्ज हमेशा निभाया। उन्हीं की तरह चाहे कम पर शेखावाटी के कुछ मुस्लिम परिवार जो दिशावर व विदेश मे रहकर भी जनहित मे जनपद मे शैक्षणिक संस्थान कायम करके तालीम की रोशनी बिखेरने मे कोई कमी नही रखी है। कुछ मुस्लिम परिवारों ने तो इससे बढकर नये साल मे सरकार को शेक्षणिक संस्थान कायम करने के लिये निशुल्क जमीन दान करके एक बेहतरीन मिशाल कायम की है।                      राज्य सरकार द्वारा शेखावाटी जनपद के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे मे राजकी...

 2023-राजस्थान का आम विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिये खतरा साबित हो सकता है।  गहलोत के मुकाबले जनता मे पायलट की अधिक चाहत आज भी बरकरार।

                    ।अशफाक कायमखानी। जयपुर।              1998 के आम विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने पर जनता की चाहत के विपरीत दिल्ली हाईकमान की इच्छानुसार अशोक गहलोत के नेतृत्व मे प्रदेश मे कांग्रेस सरकार का गठन हुवा। उसके बाद गहलोत के मुख्यमंत्री रहते जब जब चुनाव हुये तब तब कांग्रेस प्रदेश मे बूरी तरह हारी ओर बहुमत के साथ भाजपा सरकार का गठन होता चला आ रहा। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा कूर्शी के चिपके रहने के अलावा विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र का पूरी तरह मिनी मुख्यमंत्री बनाने के अलावा आम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्ता से दूर रखने की गहलोत की नीति के कारण इसी साल 2023 के आखिर मे होने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की लूटिया बूरी तरह डूबने के आसार अभी से साफ नजर आ रहे है। चुनाव के नजदीक आते आते कांग्रेस मे भगदड़ मचने की सम्भावना साफ नजर आ रही है। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर जिले की सभी आठो सीटो से चुनावी इतिहास मे पहली दफा भाज...

 जयपुर 40 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए:तीन नगर निगम के कमिश्नर बदले, 9 उपखंड अधिकारियों को भी बदला

   अशफाक कायमखानी। राज्य सरकार ने 40 आरएएस अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी कर दी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस लिस्ट में तीन नगर निगम कोटा, भरतपुर और उदयपुर के कमिश्नर बदले गए है। वहीं फील्ड पोस्टिंग में तैनात 9 उपखण्ड अधिकारियों को भी बदला है। इसके अलावा फील्ड ऑफिसर के तौर पर तैनात 7 उपखण्ड अधिकारी (एसडीओ) को भी बदला है। जबकि 8 अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) के भी ट्रांसफर किए गए है।   कार्मिक विभाग से जारी लिस्ट के मुताबिक वासुदेव मालावत कमिश्नर नगर निगम उदयपुर, अनुराग भार्गव नगर निगम कोटा उत्तर और सुभाष चन्द्र गोयल को नगर निगम भरतपुर का कमिश्नर बनाया है। इसके अलावा हिम्मत सिंह बारहठ को यूआईटी चित्तौड़गढ़ और सुनीता चौधरी को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी बीकानेर का रजिस्ट्रार बनाया गया है।   इन अधिकारियों के भी हुए ट्रांसफर नाम                         नई पोस्टिंग कजोड़मल डूंडिया    एमडी, अल्पसंख्यक मामलात विभाग और वित्त एवं सहकारी विकास निगम जयप...