आईआईएलएम ने एलेवेटर पिच - बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया



लखनऊ : आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, लखनऊ की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल ने 12-19 दिसंबर, 2022 के दौरान एलेवेटर पिच - बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया। 3 कठिन राउंड के बाद 19 दिसंबर को शीर्ष 3 टीमों को टीफिलो प्रा0 लि0 के सीईओ एवं मालिक मि0 सूरज यदुवंशी, निदेशक डाॅ0 नायला रूश्दी, डीन डाॅ0 शीतल शर्मा द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
 

डॉ. सचिन श्रीवास्तव, आई.क्यू.ए.सी. के प्रमुख, ने सभी विजेताओं एवं प्रतियोगियों को बधाई दी। प्रतिस्पर्धा समन्वयक डाॅ0 नेहा तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और फैकल्टी मेन्टर्स का हृदय से आभार व्यक्त किया।




 

टिप्पणियाँ