लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में रिपोर्ट कार्ड वितरण के साथ-साथ टैलेंट मीट्स पेरेंट्स कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 लखनऊ पब्लिक स्कूल की स्थानीय शाखा में रिपोर्ट कार्ड वितरण के साथ-साथ टैलेंट मीट्स पेरेंट्स कार्यक्रम का आयोजन प्री-प्राइमरी वर्ग में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अनेक रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्री-नर्सरी के बच्चों ने पावर आफ वेजिटेबल, नर्सरी के बच्चों ने वाइल्ड एनिमल्स, के.जी. के बच्चों ने इसकी सेल्फ डिफेंस, गुड वैल्यू, सेल्फ सॉन्ग एवं कक्षा प्रथम के बच्चों ने डांस, पावर ऑफ सोशल मीडिया, वुमन एंपावरमेंट व हेल्पिंग एक्टिविटीज आदि कार्यक्रमों को अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्रीमती कांति सिंह पूर्व एम.एल.सी. व विद्यालय संचालिका ने बच्चों के कार्यक्रमो की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उपस्थित अभिभावको व शिक्षकों को बच्चों के छोटे-छोटे प्रयासों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता महत्त्व बताया। उन्होंने यह भी बताया कि एक वर्ष में एल.पी.एस.की तीन-चार अन्य ब्रांचे शीघ्र ही क्रियान्वित हो जाएंगी। कार्यक्रम में लगभग दो सौ नए अभिभावकों का भी स्वागत किया। विद्यालय संस्थापक डॉ एस.पी.सिंह का एक लघु वीडियो द्वारा उनका विजन भी प्रस्तुत किया गया।
प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों , इंचार्ज नेहा मेहरोत्रा पुरी एवं कार्यक्रम संचालिका नैना मेहरोत्रा को धन्यवाद दिया।





 

टिप्पणियाँ