खुड़ी-दादिया सड़क सुदृढ़ीकरण में घटिया सामग्री काम में लेने पर ग्रामवासियों में आक्रोश, जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।


सीकर। 24 मार्च 2022
               खूड़ी-दादिया एमडीआर -87 के चौडा़ईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को नियमानुसार नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का आरोप है की संबंधित फर्म द्वारा जी-शिड्यूल के अनुसार कार्य नहीं करवाया जा रहा है ।यह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाते हुये इस संबंध में ग्राम पंचायत कूदन व जेरठी के सरपंच एव पूर्णमल सुण्डा अध्यक्ष ,चौधरी चरणसिंह ग्रामीण विकास संस्थान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया ।
                इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क सीकर बीकानेर और सीकर झुंझनू को जोड़ने के लिए बाईपास की भूमिका निभाती है। यहां आने जाने वालों के लिए यह बेहद सुविधा जनक हैं।सी आर आई एफ योजना के तहत बनने वाली सड़कों के लिए विनिर्देश फुटपाथ की चौड़ाई, क्रस्ट की मोटाई और ज्यामिति की सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग कार्यों के समान होंने चाहिए जो पूर्णतया नदारद है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी धोद को जाँच के आदेश दिए ।ग्रामवासियों ने बताया कि अब तक निर्मित सड़क को जी शेड्यूल के अनुसार दुरस्त कर आगे गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण नहीं किया तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा।





 

टिप्पणियाँ