छोटे से शहर लखीमपुर के रहने वाली रितिका ने भरी ऊँची उड़ान एम बी ए की इस छात्रा ने प्रकाशित की काव्य पुस्तक

 


 शब्दो को कविताओं में ढाल कर अपनी सशक्त अभिव्यक्ति को व्यक्त करने वाली लखीमपुर जिले की रितिका सक्सेना का एक काव्य संग्रह "मंजिल एक पहचान" हाल ही में प्रकाशित हुआ है। इस काव्य संग्रह की अनेक कविताएं यथा नारी, तू हिम्मत रख, व्यक्तित्व, चल तू भी कोशिश कर ले, खुद से खुद की लड़ाई, आखिर कब तक, एक नई उड़ान ...आदि नारी जीवन संघर्षों ,सामाजिक दायित्व के निर्वाहन, शिक्षा प्राप्ति, उत्थान एवम उन्नति पथ के प्रयासो का अनुपम चित्रण करती है। इस पुस्तक के प्रकाशक यूनिक फील है । यह पुस्तक ऑनलाइन एमेजॉन पर भी उपलब्ध है । 

पुस्तक को ऑनलाइन अनेक लोगों ने पसंद किया हैं । हाल ही में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्षा डॉ. इरा श्रीवास्तव द्वारा   कायस्थ गौरव सम्मान से भी सम्मानित किया गया । रितिका देहरादून के देव भूमि मेडिकल कॉलेज में बी.ए.एम.एस. की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं । इनके पिता श्री राजकुमार सक्सेना पराग दूध उत्पादक समिति में कार्यरत हैं । माता श्रीमती अंजू सक्सेना  गृहणी है। रितिका भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं।

पुस्तक को ऑनलाइन अमेज़न पर खरीदा जा सकता है :  https://www.amazon.in/dp/B09N2KRQT6/ref=cm_sw_r_apa_glt_i_XGV7CHKFPHTH9MAE4Z0A


 

टिप्पणियाँ