सुरक्षित बचपन के लिये "चुप्पी तोडो, सयानी बनो"अभियान के तहत स्कूल शिक्षिकाओं को दिया प्रशिक्षण
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में चलाए जा रहे "चुप्पी तोडो सयानी बनो " अभियान के अन्तर्गत चौमू में सुरक्षित बचपन एवं जागरुक किशोर विषय पर गुड टच बैड टच को शामिल करते हुए स्कूल शिक्षको का प्रशिक्षण नगर पालिका चौमू कार्यालय में शुभारम्भ श्रीमान हर्षित वर्मा उपखण्ड अधिकारी (SDM) ने किया!
ये प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक आगामी दिनों में ब्लॉक के सभी विधालयों में बच्चो को शिक्षित करेंगे।
डॉ शैलजा शर्मा बताया की देशभर में बालक-बालिकाओं के साथ विभिन्न प्रकार के दुराचरण तथा अन्य छेड़छाड़ के प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक बेहतरीन सामाजिक सरोकार ’स्पर्श एक पहल’ के रूप में की गई है जो कि आज राज्य ही नहीं बल्कि बाहर अलख जगा रही है।
इसी भावना के तहत ’स्पर्श एक पहल’ अभियान कार्य करता है, जिसे विद्यालयों के प्रबन्धक, वहॉं के शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों के माता-पिता द्वारा भी सराहा जा रहा है। ये प्रशिक्षक स्वयं भी वोलिन्टियर बनकर भविष्य में अपने स्तर पर स्वयं कार्यक्रम को आगे बढ़ा सकते हैं।
डॉ शिवांगी जैन ने बताया में 50 प्रतिशत बच्चे अपने जीवन काल में किसी न किसी प्रकार के यौन छेडछाड का शिकार होते हैं जिनमें 53% मामले लडकों के साथ होते हैं।
यह भी चिन्ता का विषय है कि 80% मामलों में छेडछाड करने वाले लोग परिचित या नजदीकी रिश्तेदार या पडोसी होते हैं।
चिंता का विषय यह है कि आंकडों के अनुसार मात्र 72% मामलों में तो शिकायत दर्ज ही नहीं हो पाती है। पोक्सो जैसे मजबूत कानून होने के बावजूद बच्चो, शिक्षकों व परिजनों को इस विषय पर जागरुक करना अत्यन्त आवश्यक है।
श्वेता ने माहवारी स्वच्छता के सम्बंधित भ्रांतियों और इससे होने वाली बिमारियों से बचाव की सम्पूर्ण जानकारी दी!
जयपुर से आये प्रशिक्षको में डॉ शैलजा शर्मा, डॉ शिवांगी जैन, डॉ. इरफान सैयद, ममता राजपूत, श्वेता, अंजू शामिल रहे!
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संतोष जैन सीडीपीओ गोविन्दगढ़ ने प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ