भू माफिया पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की 6 करोड़ रूपया की सम्पत्ति कुर्क/जप्त
भू माफियाओ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी महोदय बलरामपुर ने बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त दिनाँक 30.03.2022 को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो स्थित ग्राम सादुल्लानगर , ऐदहा व अलाऊद्दीनपुर की कुल आठ सम्पत्तियो जिनका विवरण निम्नवत है-
1.सादुल्ला नगर- 563/0.166
2. सादुल्ला नगर- 1780ख/0.166
3.सादुल्ला नगर - 771मि/0.049
4. ऐदहा - 307/0.486
5. सादुल्लानगर - 154/0.134
6. सादुल्लानगर -157/0.023
7. अलाऊद्दीनपुर- 100/0.608
8. सादुल्लानगर- 1376/0.652
उक्त जप्त/कुर्क सम्पत्तियो की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रूपया है ।
इसके पूर्व में भी भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 71,77,00,000 रूपया(इकहत्तर करोड़ सतत्तर लाख रूपया ) की चल अचल सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जप्त/कुर्क किया जा चुका है ।
टिप्पणियाँ