।अशफाक अशफाक कायमखानी।
सीकर।
फरवरी से लेकर मई तक विभिन्न कक्षाओं व जेईई व मेडिकल सहित अनेक प्रवेश परीक्षा होने का समय होने के कारण उनमे सफलता पाने पर सबको फोकस होना चाहिए। जबकि शेखावाटी जनपद मे मुस्लिम युवाओं का स्टूडेंट्स के इसी पीक टाईम मे क्रिकेट सहितडे-नाईट विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
अभी राजस्थान मे रीट की परीक्षा रद्द होकर नये रुप मे फिर से परीक्षा का आयोजन होने के कारण उस पर फोकस होना चाहिए।रीट के अलावा अनेक अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन भी होना है। लेकिन अधीकांश लोग उससे बेखबर नजर आ रहे है।
जीवन मे खेलो का महत्व है। युवाओं को खेलो से जुड़ाव रखना भी चाहिए। लेकिन गावं गावं मे खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का समय ऐसा होना चाहिये। जिसमे स्टुडेंट्स की पढाई मे कम से कम खलल पड़े। खासतौर पर गर्मियों मे जून माह मे व सर्दियों मे दिपावली के आसपास स्टुडेंट्स की अक्सर छुट्टियों का सीजन होता है। उस समय गावों मे ऐसे आयोजन किये जा सकते है।
कुल मिलाकर यह है कि युवा पीढी को स्टुडेंट्स के आठवीं-दसवीं व बारवीं के बाद विभिन्न आला मुकाम रखने वाली स्कूल-कालोज व यूनिवर्सिटी मे प्रवेश पाने के लिये कोचिंग व गाईडेंस के केम्प लगाने पर विचार करना चाहिए। विभिन्न तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं की जानकारी व उनमे सफलता पाने के तरीकों को हासिल करने पर विचार करना होगा।
।अशफाक कायमखानी। चूरु।राजस्थान। राज्य सरकार द्वारा चूरु शहर स्थित अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये बजट आवंटित होने के बावजूद जमीन नही होने के कारण निर्माण का मामला काफी दिनो से अटके रहने के बाद डा.खानू खान की कोशिशों से जमीन आवंटन का आदेश जारी होने से चारो तरफ खुशी का आलम देखा जा रहा है। स्थानीय नगरपरिषद ने जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजकर जमीन आवंटन करने का अनुरोध किया था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा कार्यवाही मे देरी होने पर स्थानीय लोगो ने धरने प्रदर्शन किया था। उक्त लोगो ने वक्फ बोर्ड चैयरमैन डा.खानू खान से परिषद के प्रस्ताव को मंजूर करवा कर आदेश जारी करने का अनुरोध किया था। डा.खानू खान ने तत्परता दिखाते हुये भागदौड़ करके सरकार से जमीन आवंटन का आदेश आज जारी करवाने पर क्षेत्रवासी उनका आभार व्यक्त कर रहे है।
टिप्पणियाँ