सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में आयोजित एएमपी की राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक 2022 के में देश भर से 100+ से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए !

 



 

 

एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी), जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संस्था है और भारतीयों के उत्थान के लिए विश्व स्तर पर काम कर रही है, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी बैठक (एनईएम) 2022 आयोजित की, जिसमें 100 से अधिक प्रतिनिधि और आमंत्रितों पूरे देश और विदेश में आये!
 
यह बैठक 2021 के दौरान संगठन की उपलब्धियों की समीक्षा करने और 2022 के लिए गतिविधियों और परियोजनाओं की योजना बनाने के लिए आयोजित की गई थी। इस सभा में एएमपी की राष्ट्रीय नेतृत्व टीम, स्टेट हेड, चैप्टर हेड और चुनिंदा आमंत्रित और अतिथि शामिल थे।
 
मुख्य अतिथि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के माननीय चांसलर प्रो. एस.डब्ल्यू. अख्तर थे। उन्होंने बताया कि जब एएमपी के स्थानीय सदस्य, श्री शोएब सैयद और श्री शहंशाह अंसारी हेड अमेरिका ने उनसे मुलाकात की और इस बैठक और एक स्थल की आवश्यकता के बारे में उल्लेख किया, तो वह तुरंत सहमत हो गए क्योंकि वह उनकी उपलब्धियों से प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमारा समुदाय राष्ट्र में प्रगति की श्रृंखला की कमजोर कड़ी नहीं होना चाहिए। एएमपी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे सभी जरूरतमंद युवा जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें कौशल प्रशिक्षण में मदद की जानी चाहिए ताकि वे अपने परिवार के लिए रोटी कमाने में सक्षम हों और इस तरह देश के विकास में योगदान दें।
 
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, अध्यक्ष, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, ऐसबाग ईदगाह ने एएमपी को 14 साल की छोटी सी अवधि में इतना कुछ हासिल करने के लिए बधाई दी, जो बहुत प्रेरणादायक था। उन्होंने कहा, "रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में, हमारे समुदाय को पेशेवर बनने की जरूरत है, जिसके लिए हमें सीखने के केंद्र बनाने, अधिक उद्यमी बनाने और प्रगति और समृद्धि के लिए स्टार्टअप बनाने होंगे।"
 
श्री आमिर इदरिसी, अध्यक्ष-एएमपी, ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा, “जब हमने 14 साल पहले शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के माध्यम से समुदाय और राष्ट्र की सेवा करने के आग्रह के साथ शुरुआत की थी, तब हमें कम ही पता था कि हम देश के 140 शहरों तक पहुंचेंगे।
 

अगले 10 वर्षों के लिए हमारा लक्ष्य, प्रत्येक जिले, शहर और तालुका तक पहुंचना है और इसके लिए, मैं एएमपी मेंबर्स को नौकरियों के समान प्राथमिकता पर एएमपी सदस्यों को काम करने का आग्रह करता हूं!
हम में से प्रत्येक को एएमपी परियोजनाओं और गतिविधियों को 30% समय देना चाहिए ताकि वे देश के प्रत्येक जरूरतमंद घर तक पहुंच सकें। "
 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 2022 का उद्घाटन सत्र इंटीग्रल विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में आयोजित किया गया था। इसमें 100 से अधिक प्रतिनिधियों और आमंत्रितों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मास्टर युसूफ इब्न महमूद द्वारा तिलावते कुरान के साथ हुई और एएमपी यूपी राज्य की प्रमुख सुश्री शाहीन इस्लाम ने सत्र की मेजबानी की।
 
सुश्री इस्लाम ने पहले दिन के मेहमानों का परिचय कराया और फिर श्री शोएब सैयद, एएमपी जोनल हेड, मध्य भारत को मंच पर गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करने के लिए आमंत्रित किया। श्री सैयद, अपनी अनूठी काव्य शैली में दो मेहमानों के साथ-साथ श्री आमिर एड्रेसी का स्वागत करते हैं, जो उनके अनुसार अपनी टीम के सदस्यों को कभी भी आत्मसंतुष्ट नहीं होने देते और उन्हें उच्च उपलब्धियों के लिए प्रेरित करते हैं।
 
बैठक में राजस्थान टीम से चाँद मुहम्मद स्टेट हेड, डॉ इरफ़ान सैय्यद स्टेट सेक्रेटरी, फ़ैयाज अंसारी IZC स्टेट कोऑर्डिनेटर, इकरामुद्दीन रंगरेज स्टेट मेंबर, सैयद बालिग अहमद चैप्टर हेड सवाईमाधोपुर, सिराज अंसारी चैप्टर हेड कोटा, गफ्फार खान, शाहिद जैदी सवाईमाधोपुर से उपस्थित हुए !
मीटिंग में जयपुर, राजस्थान को बेस्ट इंडिया चैप्टर और जनाब चाँद मोहम्मद शैख़ स्टेट हेड को बेस्ट परफ़ॉर्मर इन इंडिया, उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट
 

पुरस्कार से नवाजा!
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों के साथ एक सकारात्मक नोट पर समाप्त हुई, जिन्होंने समुदाय और समाज में एएमपी द्वारा किए गए अद्भुत काम को राष्ट्र के विकास में मदद करने का संकल्प लिया।
 
एएमपी के बारे में:
एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) सभी मुस्लिम पेशेवरों और स्वयंसेवकों के लिए समाज के समग्र विकास के लिए अपने ज्ञान, बुद्धि, अनुभव और कौशल को साझा करने के लिए एक मंच है। एएमपी 14 साल से शिक्षा और आर्थिक अधिकारिता के क्षेत्र में काम कर रहा है। हमने जीवन के सभी क्षेत्रों के पेशेवरों को प्रेरित और बुलाया है और इस प्रक्रिया में समाज के वंचित वर्गों के कई हजार लोगों का उत्थान किया है।


 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम

  नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...

इंडिया गठबंधन की सफलता में अल्पसंख्यकों की सबसे बड़ी भूमिका- शाहनवाज़ आलम

  लखनऊ, 12 जून 2024 . लोकसभा चुनाव में भले जीत एनडीए की हुई हो लेकिन राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी को देश ने नेता माना है. इंडिया गठबंधन को मिली सफलता में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा रोल है जिसे अल्पसंख्यक कांग्रेस ने अंजाम दिया. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित आभार और चुनाव समीक्षा बैठक में कहीं. बैठक को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग के साथ दलित, पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों ने राहुल और प्रियंका गाँधी के सामाजिक न्याय, सीएए- एनआरसी विरोधी स्टैंड, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगे 50 प्रतिशत की पाबंदी को हटाने के लिए किये गए वादों से प्रभावित होकर वोट दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन तबकों के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी.  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सीएसडीएस के आंकड़ों से यह साबित हुआ है कि पूरे देश में मुसलमान, दलित और पिछड़े कांग्रेस के मुख्य बेस वोटर रहे. वहीं कथित ऊँची जातियों का 70 प्रतिशत वोट भाजपा को गया. इस सवर्ण वोट बैंक को कां...

इफ्तार पार्टियों का आयोजन लगातार जारी।

  सीकर-राजस्थान।        जनपद मे माहे रमजान शुरू होने के साथ ही अनेक सामाजिक व शेक्षणिक संस्थाओं के अलावा व्यक्तिगत लोगो द्वारा इफ्तार का आयोजन का सीलसीला जारी है।    इस सीलसीले के तहत सीकर शहर मे आज इतवार को सीकर में पंचायत शेखावाटी लीलगरान और युवा कमेटी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन सय्यदा मस्जिद फतेहपुर रोड़ भैरुपुरा कच्चा रास्ता सीकर में किया गया। ,जिसमे सैकड़ों रोजेदारों ने शिरकत की और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी,इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज पढ़ी गई।