लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर स्थित शाखा में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 


 लखनऊ पब्लिक स्कूल की लखीमपुर स्थित शाखा में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं पुष्पार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना 'हे शारदे मां अज्ञानता से हमें तार दे मां....' की सुंदर प्रस्तुति हुई।  छात्राओं ने वसंत ऋतु के आगमन पर आधारित रीमिक्स गीत ' ऋतु आ गई रे, ऋतु छा गई रे...' पर आधारित एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं एवं गेम्स भी आयोजित किए गए। जिनमें सभी हाउसेस नोबेल, डिग्निटी, लिबर्टी व रीगल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राइमरी विंग में आयोजित काईट मेकिंग कंपटीशन में सृष्टि ने प्रथम तथा माही वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।  जूनियर वर्ग में आयोजित फ्लावर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम हर्षिता तथा वर्णिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में रंगोली मेकिंग कंपटीशन में  खुशी वर्मा, सृष्टि सिंह ने प्रथम तथा साक्षी, मनस्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों में आयोजित गेम्स में लैमन कंपटीशन में धवल गावरी जूनियर वर्ग, पिक्स विद इडियम्स में अनुराग मिश्रा , जूनियर वर्ग तथा मेमोरी गेम में शुचि सक्सेना, प्री-प्राइमरी विंग ने पहला स्थान प्राप्त किया । कुकिंग एक्टिविटीज में प्राइमरी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पूर्णता पालन किया गया। कार्यक्रम का प्रसारण आनलाइन सभी छात्र छात्राओं ने बड़े चाव से देखा। कार्यक्रम का संचालन विनय मिश्रा ने किया।
प्रधानाचार्य विजय सचदेवा ने उपस्थित अतिथि विशेष पूजा पूरी, अध्यक्ष खत्री महिला क्लब व अमृता मेहरोत्रा, सेक्रेटरी सहित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं एवं इनचार्जस् को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


 

टिप्पणियाँ